KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार 29 मार्च 2023 को खड़गपुर रेलमंडल के संतरागाछी-शालीमार सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान खड़गपुर डीआरएम केआर चौधरी भी उनके साथ थे.
जीएम ने अपने निरीक्षण की शुरुआत संतरागाछी कोचिंग डिपो से की. यहां स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को देखा और संतरागाछी में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री यूनिट का भी निरीक्षण किया.
जीएम/एसईआर ने पद्मपुकुर में कोचिंग डिपो और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल का भी निरीक्षण किया और रेलकर्मियों से यहां की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने जरूरी सुझाव भी दिये.
इसके बाद शालीमार स्टेशन पहुंचे जीएम और डीआरएम ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मुख्यालय शाखा अधिकारियों के साथ स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण भी किया. जीएम ने पार्सल कार्यालय के पास शालीमार में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव डिपो के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का भी दौरा किया.