बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने आद्रा डिवीजन के निरीक्षण के क्रम में 5 मार्च शनिवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीसीपीओ/एसईआर, डीआरएम/आद्रा मनीष कुमार समेत तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. जीएम आद्रा मंडल के वार्षिक निरीक्षण करने यहां पहुंची थी. इससे पहले जीएम ने शुक्रवार को चांडिल-पुरुलिया-बोकारो-भोजुडीह सेक्शन में रेलवे ब्रिज, लेबल क्राॅसिंग, ओवरब्रिज, कॉलोनियों की स्थिति का निरीक्षण किया. जीएम ने चांडिल से अपना निरीक्षण शुरू किया. इस क्रम में उनका जोर सेफ्टी पर अधिक था.
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान अर्चना जोशी को कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरार भोजुडीह स्टेशन पर लोक और पारंपरिक संथाली नृत्य से किये गये स्वागत से जीएम अर्चना जोशी अभिभूत नजर आयी.