KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम (SER/GM ANIL KR MISHRA) अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार 20 मार्च 2024 को शालीमार – पंसकुरा – खड़गपुर खंड में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. उन्होंने खड़गपुर में इलेक्ट्रिक लोको शेड, क्रू लॉबी और रनिंग रूम और नीमपुरा में वैगन डिपो का भी निरीक्षण किया.
इसके बाद वह इंटर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगियों के समापन समारोह में शामिल हुए. जीएम/एसईआर ने पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र, खड़गपुर में आयोजित अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (ड्रामा) के विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया.
इस प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेलवे/जबलपुर की सांस्कृतिक टीम को विजेता घोषित किया गया जबकि एसईआर/मुख्यालय की सांस्कृतिक टीम को नाटक प्रतियोगिता में उपविजेता घोषित किया गया.