- 23 अप्रैल को डॉ बीसी रॉय इंस्टीच्यूट, सियालदह में 64वें रेलवे वीक समारोह में दिया जायेगा सम्मान
कोलकाता से अमित सिंह. दक्षिण पूर्व रेलवे में जीएम अवार्ड के लिए कुल 113 रेलकर्मियों की सूची जारी कर दी है. डिप्टी जेनरल मैनेजर एसके शर्मा ने 15 अप्रैल 2019 को यह सूची जारी की. जारी सूची के अनुसार गजटेड रैंक के 16 अधिकारियों के अलावा ग्रुप डी के 19 और ग्रुप सी के 86 रेलकर्मियों को जीएम अवार्ड दिया जायेगा. अवार्ड 23 अप्रैल को सियालदह के डॉ बीसी रॉय इंस्टीच्यूट में आयोजित समारोह में दिये जायेंगे. रेलकर्मियों को जीएम अवार्ड अपने-अपने विभाग में साल की बेहतर उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारियों की संस्तुति पर दिया जाता है. इस साल के जीएम अवार्ड के लिए गजटेड रैंक में चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर और गार्डेनरीच से अलग-अलग विभागों से अवार्ड के लिए नाम जारी किये गये है. इसमें इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, मेकेनिकल, कॉमर्शियल, सिग्नल, फायनेंस, सिक्युरिटी, स्टोर, एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल, सेफ्टी विभागों के कर्मचारी शामिल है. अवार्ड की सूची में टाटा टीआरएस के एसएसइ विनोद कुमार, टाटा एआरएम विकास कुमार, चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर सैयद मंसूर मोहम्मद, चीफ कंट्रोलर महेंद्र कुमार जेना चक्रधरपुर आदि का नाम भी अहम है.
टाटानगर के एरिया मैनेजर विकास कुमार को इस साल जीएम अवार्ड के लिए नमित किया गया है. विकास कुमार ने 27 जून 2018 को टाटानगर में एआरएम का प्रभार लिया था. इससे पूर्व वे चक्रधरपुर रेलमंडल में ही एओएम थे. अपने सेवाकाल में विकास कुमार ने टाटानगर में सफाई और स्वच्छता को लेकर गंभीर प्रयास किये. उनके द्वारा यात्री सुविधाओं को लेकर भी गंभीरता दिखायी गयी. हमेशा से ही स्पष्ट बोलने वाले विकास कुमार ने कई बार प्रबंधन के गलत निर्णयों का भी खुलकर विरोध किया. रेलमंडल के चक्रधरपुर में पदस्थापित चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर सैयद मंसूर मोहम्मद को भी जीएम अवार्ड के लिए नमित किया गया है. 20 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले मंसूर हमेशा से विवादों से दूर रहे जिन्होंने सिर्फ काम को प्राथमिकता दी. यही रेलमंडल वाणिज्य विभाग में उनकी पहचान रही है. उनके द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट को हमेशा से ही निष्पक्ष्रता की कसौटी पर कसा गया है.
गजटेड रैंक में जीएम अवार्ड के लिए निमित पदाधिकारी
- विकास कुमार – टाटानगर
- तनमय पॉल – खड़गपुर
- देववर्त भद्र – खड़गपुर
- मिसेज निरुपमा दास – आद्रा
- अमित सिंह मेहरा – आद्रा
- जयशंकर तांती – खड़गपुर
- सौमित्रा डे – गार्डेनरीच
- मनीष गुप्ता – झारसगुड़ा
- प्रेम प्रकाश कुमार – खड़गपुर
- सचिंद्र कुमार वर्मा – बंडामुंडा
- विनोद कुमार – बीकेएससी
- प्रियंका गणपत – रांची
- सुशांत कुमार पात्रा – गार्डेनरीच
- संजय घोष – गार्डेनरीच
- अजीत कुमार – गार्डेनरीच
- इंद्रजीत मुखोपाध्याय गार्डेनरीच
अवार्ड के लिए नामित रेलकर्मियों की सूची