रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी शुक्रवार को रांची रेल मंडल के दो दिवसीय दौेरे पर आ रही है. जीएम रांची-मुरी- कोटशिला और मुरी नामकुम सेक्शन का निरीक्षण करेंगी. दो दिनों में 132 किलोमीटर सेक्शन का निरीक्षण करने का प्रोग्राम है. जीएम अपने दौरे में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम और हटिया यार्ड पर वाशिंग पीट का उदघाटन भी करेंगी. जीएम के दौरे को लेकर रेलमंडल में तैयारियां चरम पर है.
डीआरएम अपनी टीम के साथ लगातार सेक्शन का निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. वाशिंग पीट की सुविधा और पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने की तैयारी पूरी हो गयी है. कुछ माह पूर्व जीएम ने रांची रेल मंडल का दौरा किया था.
रांची रेलव मंडल आने के बाद आद्रा मंडल चांडिल-पुरूलिया-बोकारो स्टील सिटी और बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह- तलगोरिया सेक्शन का जायजा लेंगी. आद्रा मंडल में जीएम चार मई को जाएंगी. वहां भी दो दिनों निरीक्षण कार्य करेंगी.