- मंडल मुख्यालयों पर डीआरएम और स्टेशनों पर एआरएम व स्टेशन डायरेक्टरों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
कोलकाता. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. रेलवे में मुख्य आयोजन रेल भवन में हुआ. यहां रेलमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली. जोनल मुख्यालयों पर महाप्रबंधकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता गार्डेनरीच स्थित मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में जीएम अर्चना जोशी से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर जीएम अर्चना जोशी ने रेलकर्मियों को संबोधित भी किया और रंगारंग कार्यक्रमों को भी देखा. वहीं रांची, खड़गपुर, चक्रधरपुर, आद्रा रेलमंडल में डीआरएम ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.
टाटानगर में सिविल डिफेंस और आरपीएफ ने दी झंडे को सलामी, झंडे का बूम गिरा
वहीं दूसरे ओर स्टेशनों पर स्थानीय पदाधिकारियों ने तिरंगा फहराया. टाटानगर स्टेशन परिसर में क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. इस मौके पर स्टेशन डायरेक्ट रघुवंश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ही सिविल डिफेंस और आरपीएफ के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस दौरान 100 फीट ऊंचाई से लोहा का टुकडा नीचे गिर पड़ा जिससे सिविल डिफेंस के संतोष कुमार, स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार व कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार बाल-बाल बचे.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में साई सेवा समिति की बालिकाओं ने प्रस्तुति दी. ईशिका साहू ने देश भक्ति गीत पर नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आरपीएफ की महिला कांस्टेबल निशा दास और सिविल डिफेंस टीम की गीता कुमारी, पार्वती मुर्मू, सरस्वती मूर्मू, शंकर प्रसाद ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी. बालक वेदांत वत्सल पांडेय ने शहीद चंद्र शेखर आजाद के डायलॉक से भक्ति भाव जगाया.
कलाकारों को रेलवे क्षेत्रीय प्रबन्धक विनोद कुमार ने कैस अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का समापन गुब्बारा उड़ाकर किया गया. कार्यक्रम के संचालन और ध्वज पैरेड सिविल डिफेंस के कल्याण कुमार साहू, शंकर प्रसाद, टीएन पांडे ने किया. सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार की अगुवाई में संचालित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक विनोद कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त केसी नायक, आरपीएफ ओसी एसके तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, अनामिका मंडल, विनोद कुमार, अनील कुमार सिंह, संजय कुमार, डी आनन्द राव, शिव शंकर प्रसाद, रितेश कुमार गुहा, अजितेश दास, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे.
प्रेस विज्ञप्ति
#ARM #Tatanagar station #RPF #Civil Defense #independence day celebration #South Eastern Railway