कोलकाता. महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान बेहतर स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे अभियानों में अपना योगदान देते हुए रेलवे ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल और सस्ते सैनिटरी पैड लांच करने की पहल को शुरू की है. इस क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में पहली सैनिटरी पैड डिस्पेंसर मशीन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को शुरू की गयी. स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर फर्स्ट क्लास महिला प्रतीक्षालीय में मशीन का उदघाटन रविवार को चक्रधरपुर डीआरएम छत्रसाल सिंह ने किया.
इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की अध्यक्ष सुनीता सिंह, स्टेशन डायरेक्टर आदि मौजूद थे. सर्वो की ओर से सैनिटरी पैड डिस्पेंसर मशीन यहां लगायी गयी है.अधिकारियों के अनुसार स्टेशन के जनरल महिला प्रतीक्षालय में भी मशीन लगायी जायेगी. मशीन से 5 रुपये डालकर दो नैपकिन निकाले जा सकेंगे. बताया जाता है कि रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन, नई दिल्ली की विशेष उत्पादन इकाई ‘दस्तक’ ने इन पैडों का उत्पादन किया है.
इससे पूर्व दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन समेत कई स्टेशनों पर स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन संचालित हो चुकी है. रेलवे ने पहले चरण में 200 स्टेशनों पर मशीनों को लगाने का लक्ष्य रखा है.