KHARAGPUR. रेलवे संरक्षा आयुक्त/एसई.सर्कल ने 29 अप्रैल 2024 को खड़गपुर डिवीजन के नारायणगढ़-बेल्दा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित थर्ड लाइन का निरीक्षण किया. इस लाइन पर जल्द ही परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है.
एनवाईए-आरएनटीएल तीसरी लाइन परियोजना के तहत 12 किमी एनवाईए-बीएलडीए खंड का काम आरवीएनएल द्वारा पूरा किया गया था. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान, खंड के बीच और 03 मार्ग स्टेशनों (नारायणगढ़, बखराबाद और बेल्दा) पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं, एफओबी, एलएचएस और पुलों आदि के सभी पहलुओं का सीआरएस ने देखा.
सीआरएस का निरीक्षण सुबह 05.30 बजे नारायणगढ़ से प्रारम्भ हुआ. ट्रॉली निरीक्षण के बाद बेल्दा से नारायणगढ़ स्टेशन तक डब्ल्यूएपी लोको में 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड का ट्रायल किया गया. निरीक्षण सीआरएस/एसई के नेतृत्व में किया गया. इस निरीक्षण में सीआरएस ब्रिजेश कुमार मिश्र के साथ डीआरएम/केजीपी केआर चौधरी समेत आला अधिकारी शामिल थे.
नई तीसरी लाइन के निर्माण से दक्षिण भारत जाने वाले इस अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग पर यात्री और माल यातायात की सुचारू आवाजाही में मदद मिलेगी. तीसरी लाइन चालू होने के बाद इस सेक्शन में ट्रेनों की सेक्शनल स्पीड भी धीरे-धीरे बढ़ेगी.