- 63वां रेल सप्ताह पर कोलकाता के रवींद्र सदन में समारोह का आयोजन, जीएम एसएन अग्रवाल ने दिया पुरस्कार
कोलकाता. दपू रेलवे के 63वें रेल सप्ताह समारोह में चक्रधरपुर रेल मंडल को सर्वश्रेष्ठ दक्षता का अवार्ड दिया गया. डीआरएम छत्रसाल सिंह और सीनियर डीसीएम भास्कर ने जीएम एसएन अग्रवाल से शिल्ड ग्रहण किया. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में रांची, आद्रा, खड़गपुर व गार्डेनरीच को भी पुरस्कार दिये गये. समारोह में सभी मंडल के विभिन्न विभागों से जुड़े 96 अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अंतर मंडलीय पुरस्कार चक्रधरपुर रेल मंडल को बिजनेस व पैसेंजर सर्विस, ऑपरेटिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल सर्विस आदि में मिला. इसके अलावा ट्रैकमैन, प्वाइंटसमैन, लिपिक, वाणिज्य निरीक्षक, लिपिक एवं विभिन्न विभागों के 26 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया.
अधिकारी वर्ग में 15 पुरस्कृत : जीएम अवार्ड में विभिन्न रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनो से 16 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. इंजीनियरिंग से आद्रा के डीइएन निरंजन कुमार मीना, चक्रधरपुर के डीइएन सुशील कुंमार, आपरेटिंग से आद्रा के डीओएम आदित्य कुमार चौधरी, चक्रधरपुर बंडामुंडा एआरएम नरेंद्र कुमार, मेकेनिकल से आद्रा के सीनियर डीएमइ विनय कुमार, खड़गपुर के डीएमइ राजीव रंजन, वर्कर्स के डिप्टी सीएमइ कमलवा राय चौधरी, इलेक्ट्रिकल से चक्रधरपुर डीइइ जीत राम, सिग्नल से गार्डेनरीच के एएसटीइ अर्निवन सेनगुप्ता, खड़गपुर के एडीएसटीइ विवेक मारंडी, मेडिकल से सीनियर डीएमओ आद्रा डॉ रोबिन कुमार मुर्मू, स्टोर से गार्डेनरीच के सीनियर मेटेरियल मैनेजर उज्जवल कुमार मंडल, पर्सनल से गार्डेनरीच के डिप्टी सीपीओ श्रीरंगम हरितेष, जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन से जीएम के पीए गार्डेनरीच के वीएन चंद्रशेखर , कंस्ट्रक्शन से चक्रधरपुर के एडीएन पंकज किस्कु
टाटानगर के सीआइ ओमप्रकाश समेत 81 सम्मानित : टाटानगर स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को उल्लेखनीय कार्य के लिए जीएम ने सम्मानित किया. बीते वर्षों में कामर्शिलय विभाग से किसी सीआइ को जीएम सम्मान मिलने का यह पहला मौका है. इस उपलब्धि के लिए सीनियर डीसीएम की पहल उल्लेखनीय मानी जा रही है. इसके अलावा टाटा के डीइइ टीआरएस जीतराम, आदित्यपुर के ट्रैकमैन रमेश चंद्र महतो, टाटा के ट्रैकमैन लाल बहादुर सिंह को जीएम अवार्ड मिला. जबकि दूसरे रेल मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को भी रेल सप्ताह में पुरस्कृत किया गया. ग्रुप सी और डी को मिलाकर कुल 81 को पुरस्कृत किया गया.