KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के सभी टिकट काउंटरों पर जल्द ही कैशलेस की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. डिजिटलाइजेशन के के दौर में ऑनलाइन भुगतान और लेन-देन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खड़गपुर मंडल भी डिजिटल दौड़ में आगे बढ़ रहा है. मंडल के सभी स्टेशनों के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड आधारित डिवाइस के जरिए कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है.
शालीमार, संतरागाछी, मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बालेश्वर, झारग्राम, घाटशिला, तामलुक, दीघा आदि सभी प्रमुख स्टेशनों के अलावा दूसरे सभी स्टेशनों के लिए क्यूआर कोड डिवाइस जारी कर दी गई है. इन स्टेशनों पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्री क्यूआर कोड डिवाइस से स्कैन पर फोन द्वारा भुगतान कर सकेंगें.
रेलवे सूत्रों के अनुसार वर्तमान में 60 से 70 फीसदी यात्री टिकट खरीदने के लिए नकद भुगतान की जगह ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं. लोग कार्ड स्वाइप कर कर्मचारियों को पेमेंट कोड दिखाते हैं. लेकिन अब क्यूआर कोड डिवाइस आने से यात्री अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैनकर भुगतान कर सकेंगे.
मंडल को 94 स्टेशनों के लिए 214 ऐसे डिवाइस पहले ही मिल चुके हैं और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे खुले पैसे के मुद्दे पर भी अंकुश लगेगा, जिससे अक्सर यात्रियों और काउंटर कर्मचारियों के बीच बहस या तीखी नोकझोंक होती है. मंडल पहले से ही एटीवीएम और यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग के अन्य डिजिटल तरीकों की सुविधा प्रदान कर रहा है.
प्रेस विज्ञप्ति