CHAKRADHARPUR. 29 जनवरी, 2025 को पाटासाही स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनर अशोक कुमार और चंदन कुमार मन्ना की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. पीएसजे-बीयूएफ (पाटासाही-बिमलगढ़) के बीच 23:58 बजे नियमित रात्रि गश्त के दौरान दोनों ने ट्रैक पर क्रेक की पहचान की थी. दोनों ने इसकी सूचना संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को दी.
इसकेबाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फाल्ट को दूर कर एक हादसे को टाल दिया गया. रेलकर्मियों की इस सतर्कता और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी को देखते हुए डीआरएम/सीकेपी तरुण हुरिया ने दोनों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. इस मौके पर विभागीय अधिकारी और जनसंपर्क पदाधिकारी आदित्य चौधरी भी मौजूद रहे.