Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

SER : 69वें रेल सप्ताह पर 82 रेल अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, आद्रा मंडल को ओवरऑल दक्षता शील्ड

SER : 69वें रेल सप्ताह पर 82 रेल अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, आद्रा मंडल को ओवरऑल दक्षता शील्ड
  • बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए मंडल व इकाईयों को मिली 32 दक्षता शील्ड, जीएम ने कर्मचारियों को दी बधाई 

KOLKATA/CKP. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26.12.2024 को कोलकाता में 69वां रेल सप्ताह-विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार2024 का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं तथा कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए कुल 82 रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं मंडलों/इकाइयों को के बीच कुल 32 दक्षता शील्ड दिये गये. आद्रा और चक्रधरपुर मंडल को संयुक्त रूप से परिचालन शील्ड दिया गया है.

वहीं जोन में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए आद्रा मंडल को ओवरऑल दक्षता शील्ड दिया गया. इसके अलावा श्रेणियों में दक्षता शील्ड भी विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं तथा स्टेशनों को दिये गये. रांची और बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशनों को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाला स्टेशन घोषित किया गया है. इस मौके पर जीएम महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. वहीं अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुरिंदर पाल, के अलावा सभी विभागीय प्रमुखों ने समारोह में उपस्थित थे.

SER : 69वें रेल सप्ताह पर 82 रेल अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, आद्रा मंडल को ओवरऑल दक्षता शील्ड

अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे

महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने माल ढुलाई और यात्री सेवा में दक्षिण पूर्व रेलवे की उपलब्धियों की जानकारी दी. कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद रेलवे कर्मचारियों के ईमानदार प्रयास व सराहनीय प्रदर्शन का असर रहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने 2023-24 में 211.60 मिलियन टन लोडिंग करके लोडिंग में 4.44% की वृद्धि दर्ज करायी. इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवंबर महीने तक माल लोडिंग 139 मिलियन टन है, जो वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में लगभग 2% अधिक है.

वित्तीय वर्ष 2023-24 में मूल माल ढुलाई आय 19,326 करोड़ रुपये है जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 5.97% अधिक है. इस वर्ष नवंबर 2024 तक अब तक मूल माल ढुलाई से 12,709 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में लगभग 2.6% अधिक है.

महाप्रबंधक ने ट्रेन परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने पर सबसे अधिक जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें समर्पण और फोकस के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों और माल ग्राहकों की संतुष्टि प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी. उन्होंने विभिन्न संघों और ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय की सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

चक्रधरपुर डिवीजन काे मिली दक्षता शील्ड : –

1) परिचालन शील्ड :- आद्रा और चक्रधरपुर मंडल (संयुक्त रूप से)

2) लेखा और वित्त प्रबंधन शील्ड:- चक्रधरपुर मंडल

3) सिग्नलिंग दक्षता शील्ड:- चक्रधरपुर डिवीजन

4) सर्वश्रेष्ठ फ्रेट डिपो शील्ड:- चक्रधरपुर डिवीजन का एडीटीपी फ्रेट डिपो

5) टर्मिनल प्रबंधन शील्ड:- चक्रधरपुर डिवीजन

6) मॉडल कॉलोनी शील्ड:- चक्रधरपुर डिवीजन

7) स्क्रैप मोबिलाइजेशन शील्ड:- चक्रधरपुर डिवीजन

8) रनिंग रूम शील्ड:- चक्रधरपुर डिवीजन का डीपीएस लॉबी और आद्रा डिवीजन का एएनआर लॉबी (संयुक्त रूप से)

9) खेलों में उत्कृष्टता के लिए ओलंपिया कप:- चक्रधरपुर डिवीजन

चक्रधरपुर मंडल के कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम 

सिविल इंजीनियरिंग

1) राजेश कुमार वर्मा
पदनाम- एडीईएन
2) दिलीप कुमार
पदनाम- वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पीवे)
3) राघव कुमार
पदनाम- वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य)
4) सानू माझी
पदनाम- ट्रैक मेंटेनर 1

इलेक्ट्रिकल

1) प्रकाश कुमार पटेल। पदनाम तकनीशियन ग्रेड 1
2) सरोज कुमार महानंदा
पदनाम- वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (टीआरएस)
3) संतोष कुमार
पदनाम- वरिष्ठ तकनीशियन
4) पंकज हंसदा
पदनाम- कनिष्ठ अभियंता (टीआरएस)

मैकेनिकल

1) कुप्पीली श्रीनिवास राव
पदनाम- वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू)
2) स्वामी सुबतमनियम पति
पदनाम- वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू)
3) प्रत्युष यादव
पदनाम- कनिष्ठ अभियंता (सी एंड डब्ल्यू)
4) सीताराम पदनाम- कनिष्ठ अभियंता (सी एंड डब्ल्यू)

5) एम.डी. शाहजीब पद- जूनियर इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू)

कार्मिक

1) अदनकी सुरेश पद- मुख्य कार्यालय अधीक्षक

सुरक्षा

1) बलबीर प्रसाद पद- सहायक उपनिरीक्षक (कार्यकारी)

सिग्नल एवं दूरसंचार

1) अनिल कुमार पद- डीएसटीई

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...