- यू यदागिरी जोनल सलाहकार समिति के लिए चुने गये
सिकंदराबाद. दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में 162वीं रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक 26 जुलाई, 2018 को डीआरएम सभागार में आयोजित की गयी. अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अमित वरदान ने की. डीआरएम ने बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों को चालू वित्त वर्ष के दौरान रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया और यात्री सुविधाओं की जानकारी दी. 2018-19 और विभाजन पर स्वीकृत विभिन्न प्रमुख परियोजनाएं. उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स, फ्री वाई-फाई, दिव्यंग फ्रेंडली शौचालय, मानव रहित स्तर क्रॉसिंग गेट्स को खत्म करने और सभी स्टेशनों पर 100% एलईडी लाइटिंग जैसी विकास गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी.
सदस्यों की ओर से विशेष रूप से यात्री सुविधाओं और सफाई, विशेष ट्रेनों की शुरूआत, कोचों के संवर्धन आदि के संबंध में स्टेशनों में किए गए सुधारों पर अपनी संतुष्टि जतायी गयी. डीआरयूसीसी सदस्यों ने सुविधाओं के सुधार के लिए भी अपने सुझाव दिए. बैठक के बाद यू यदागिरी, वारंगल से डीआरयूसीसी मेंबर को जोनल रेलवे प्रयोक्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) में सिकंदराबाद डिवीजन का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया.