जमशेदपुर. चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा कि रेलवे को स्क्रॉप फ्री बनाने के लक्ष्य के तहत ट्रैक के बीच के स्लीपर, पुराने खराब कोच, पुराने खंडहर बने इमारत, बेजान पेड़ आदि को ऑक्शन कर बेचा जायेगा. रेल मंडल को स्क्रैप फ्री सेक्शन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत पुरानी और इस्तेमाल नहीं होने वाली वस्तुओं का ऑक्शन किया जा रहा. रेलमंडल ने सात हजार मीट्रिक टन तक स्क्रैप निष्पादित करते हुए राजस्व की प्राप्ति की है इसे नौ हजार मीट्रिक टन करने का लक्ष्य रखकर आगे बढ़ा जा रहा है.
दुर्घटना के मॉक ड्रिल की तैयारियों को देखने 20 फरवरी शनिवार को टाटानगर पहुंचे डीआरएम ने कहा कि रेलवे की विकास योजनाओं में टाटानगर को आगे रखा गया है. यहां बर्मामाइंस की ओर से चालू होने वाले सेकेंड इंट्री को 31 मार्च तक शुरू करने का लक्ष्य है. इसे जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज भी बनाया जा रहा है जिसके विस्तार के बाद नया प्लेटफॉर्म भी बनाने की योजना है. इस मौके पर डीआरएम ने रेलवे थर्ड और नयी तकनीक की भी जानकारी और कहा कि तय समय में टाटा से खड़गपुर के बीच थर्ड लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डीआरएम ने झारसुगुड़ा में 100 करोड़ की लागत से महानदी कोल फील्ड में नया गुड्स शेड और केचुगल में गुड्स शेड शुरू करने की भी बात कही.
रेलवे खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बनायेगी बिजली
डीआरएम ने बताया कि रेलवे अपनी खाली जमीन पर सोलर पैनल लगायेगा. इससे मिलने वाली बिजली का इस्तेमाल वह रेलवे खुद करेगा. उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग होता और अतिक्रमण की संभावनाओं को भी कम किया जा सकेगा. इस मौके पर डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम विजय कुमार यादव भी मौजूद थे.