हुबली. दक्षिण पश्चिम रेलवे के भारत स्काउट और गाइड्स मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र ने 18 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी आलोक कुमार, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी रविकुमार और राज्य मुख्य आयुक्त ने सबाको शपथ दिलाई. समारोह व शपथ में हुबली वर्कशॉप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक नीरज जैन, मुख्य पुल अभियंता रमेश कांबली, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक और सीसीएम एफएम (उपाध्यक्ष) रमेश कांबली ने भी हिस्सा लिया.
इस मौके पर जीएम/एसडब्ल्यूआर अजय कुमार सिंह और भारत स्काउट और गाइड्स के संरक्षक सदस्यों को भारत स्काउट और गाइड का स्कार्फ सौंपा. कार्यक्रम में पीसीईई गोपीना माल्या, भारत स्काउट और गाइड्स के उपाध्यक्ष व एजीएम को दक्षिणी रेलवे में उनके स्थानांतरण पर सम्मानित भी किया गया. इसके बाद जीएम अजय कुमार सिंह ने स्काउट्स डेन का निरीक्षण किया.
शपथ समारोह में SWRWWO की अध्यक्ष व वाइस संरक्षक श्रीमती सुजाता सिंह के अलावा महिला कल्याण संगठन की सदस्य भी उपस्थित थी. मुख्यालय शाखा द्वारा आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगभग 30 रोवर्स और रेंजरों ने भाग लिया. इस दौरान फेस मास्क और सामाजिक दूरी को बनाये रखने का पालन भी किया गया.