हर एक पौधे की देखभाल कर उसे पेड़ बनाने की जिम्मेदारी ले : सूर्यबली
Ahmedabad. मानसून में पौधारोपण के कई वर्षों से चलाये जा रहे अभियान के तहत 08 जुलाई 23 शुक्रवार को आदर्श प्राथमिक स्कूल, मेमदपुर अहमदाबाद के परिसर मे शिक्षण अधिकारी रोहित भाई चौधरी के मार्गदर्शन व प्रिंसिपल विजय सोलंकी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के संयुक्त मंडल मंत्री व रेलवे की जैक्सन कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर संजय सूर्यबली बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे.
अतिथि विशेष के रूप में Save Earth Ngo की को-आर्डिनेटर श्रीमती संध्या यादव, श्रीमती अल्पना संजय सूर्यबली, श्रीमती मनीषा पटेल, हरेश चावड़ा, मास्टर हर्ष और शिक्षण विभाग से अश्विन पटेल, आदर्श स्कूल के कोर्डिनेटर चिराग भाई और स्कूल की टीम, PDPU और NIRMA कॉलेज के कई स्टूडेंट्स, स्कूल के कई शिक्षक, अन्य कर्मचारियों व छोटे बच्चों ने अपने हाथों से पौधारोपण किया.
स्कूल में पौधारोपण अभियान में शामिल शिक्षक, बच्चे व एनजीओ के प्रतिनिधि
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर पौधो की कू तिलक चावल से पूजा की गयी और उन्हें रक्षा कवच बांधा गया. इस मौके पर हर पौधो को एक नाम दिया गया तथा सभी पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी शिक्षक और बच्चों की टीम बनाकर सौंपी गयी. इस मौके पर संजय सूर्यबली ने कहा की पौधारोपण से पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाया जा सकता है . यह प्रदूषण रोकने और ग्लोबल वार्मिंग में कम करने में सहायक है. उन्होंने विद्यार्थियों और अन्य लोगों से अपील की, की लगाए गए हर एक पौधे की देखभाल कर उसे पेड़ बनाने की जिम्मेदारी ले.
संजय सूर्यबली ने कहा कि शिक्षण अधिकारी चौधरी साहब ने जो प्रथिमिक स्कूलों को 75,000 पौधे लगाने का जो टारगेट दिया हे उसे पूरा करने के लिए आप अपनी Save Earth Ngo की टीम के साथ सहयोग करेंगे.