NEWS DELHI. रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन सह सीईओ सतीश कुमार होंगे. सतीश कुमार 1986 बैच के IRSME अधिकारी हैं. ACC अपाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है. सतीश कुमार एक सितंबर 2024 को प्रभार लेंगे जो 31.08.2025 तक यह दायित्व संभालेंगे.
इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस की अधिकारी जया वर्मा सिन्हा की सेवा विस्तार अवधि इस माह अंत तक पूरी हो रही है. उन्हें सेवा विस्तार देते हुए 31.08.2024 तक के लिए रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाने की अधिसूचना जारी की गयी थी. जया वर्मा 1986 बैच की IRTS अधिकारी थी. इसी तरह सतीश कुमार को सेवा विस्तार देते हुए 31.08.2025 तक के लिए यह दायित्व सौंपा जा रहा है. पूरा हो रहा है. नए अध्यक्ष के चयन की वरीयता में चार अधिकारियों का नाम आया था, जिसमें जया वर्मा को इसके लिए फाइनल किया गया है.