पटना. देहरादून डाउन एक्सप्रेस से सासाराम स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बड़ी संख्या में कछुआ बरामद किया है. बरामद कछुआ की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है. यह माना जा रहा है कि कछुआ को कोलकाता ले जाया जा रहा था. आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के जवानों ने सासाराम स्टेशन पर ट्रेन नंबर 03010 (ऋषिकेश- हावड़ा) एक्सप्रेस के कोच S-7 से चार बैग में 48 जिंदा कछुआ बरामद किया. दो कछुआ करीब डेढ़-डेढ़ फीट लंबे हैं. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है.
चेकिंग में निरीक्षक पीके रावत, उप निरीक्षक डीएस राणावत, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ, सहायक उपनिरीक्षक आरएन शर्मा, आरक्षी अजीत कुमार, बंसीलाल, जयवीर व जीआरपी की टीम मौजूद थी. पिछले पांच वर्षों में आरपीएफ ने अब तक चार बार कछुआ तस्करों को पकड़ा है. इससे पहले भी कई स्टेशनों पर कछुआ जब्त किया जाता रहा है. मालूम हो कि अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में कछुआ कोलकाता भेजा जाता रहा है.