Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

समस्तीपुर : ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने डीआरएम कार्यालय पर किया शक्ति प्रदर्शन

समस्तीपुर : ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने डीआरएम कार्यालय पर किया शक्ति प्रदर्शन
  • एलडीसीई को ओपेन टू ऑल करने व लंच सहित आठ घंटे ड्यूटी पर अड़े कर्मचारी

मुजफ्फरपुर. रेलवे की वर्तमान मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन को विभिन्न संगठनों से लगातार चुनौती मिलने लगी है. रेलकर्मियों के बीच लगातार प्रभाव को गहरा कर रहे ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन एवं रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले 28 जनवरी को रेलकर्मियों में डीआरएम कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया. अपने प्रदर्शन में यूनियन ने एलडीसीई को ओपेन टू ऑल करने के अलावा लंच सहित आठ घंटे का ड्यूटी रोस्टर, हार्ड एवं रिस्क भत्ता बेसिक का 30 प्रतिशत भुगतान करने, ट्रैकमेन का शोषण बंद कर उन्हें सम्मान देने के अलावा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की आवाज बुलंद की. यूनियन की ओर से एडीआरएम को 48 मांगों का जो पिटारा थमाया गया है उसमें कई मांगें सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी है जिन्हें अब तक रेल प्रबंधक अनदेखी करता रहा है.

समस्तीपुर : ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने डीआरएम कार्यालय पर किया शक्ति प्रदर्शन

एडीआरएम से वार्ता के बाद एआईआरटीयू एवं आरएमयू के नेताओं ने सामुदायिक भवन सभाकक्ष में रेलकर्मियों को संबोधित किया. एआइआरटीयू के मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री अनुज शुक्ला ने ट्रैक मेंटेनर को रेलवे की रीढ़ बताते हुए चेतावनी दी कि प्रबंधन यह ध्यान रखे कि अगर रीढ़ बीमार हो गया तो पूरा शरीर यानि सिस्टम ही फेल हो जायेगा. इसके बावजूद रेल प्रबंधन उनकी बात का नहीं समझ रहा है जिसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते है. अनुज शुक्ला ने आर्थिक प्रमोशन की व्यवस्था में सुधार कर हर दो साल में ग्रेड पे में वृद्धि करने की वकालत की. यह भी कहा कि सेवानिवृति के समय कम से कम 46 सौ ग्रेड पे तो रेलकर्मियों को मिलना नही चाहिए.

ईसीआरएमयू के महामंत्री बीके सिंह ने रेलवे के मान्यता प्राप्त फेडरेशनों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूनियन की गलती के कारण ही पुरानी पेंशन नीति खत्म हो गयी है. जिसे फिर से बहाल करने के लिए बड़ी लड़ाई की जरूरत आन पड़ी है. सभा में यूनिनयन के विनोद कुमार सिंह, पीके सिंह, राकेश कुमार, यूनियन के धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, राममूरत यादव, एनके दास, मनोज कुमार महतो, हरिशंकर कुमार, प्रवीण कुमार, टुनटुन मिश्रा, एनके मेहता, उत्तम दास, विपिन कुमार, संजीत कुमार, जय प्रकाश साह, मुरलीधर राम, प्रभात कुमार झा, सुधीर कुमार आदि शामिल थे. .

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...