JHARSUGURA. चक्रधरपुर रेलमंडल के झारसुगुड़ा स्टेशन पर 24 जुलाई 2023 की शाम आयोजित रनिंग स्टाफ के फैमिली सेफ्टी सेमिनार में रेलकर्मियों की पत्नियों व माताओं आये अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई.
क्रू-गार्ड लॉबी के सीएलआई हॉल में आयोजित सेमिनार में लोको पायलट व सह पायलट की पत्नियों ने घरों में होने वाली आम परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया और जमीनी स्तर की सच्चाई बतायी.
इस मौके पर ADEE(op)/BNDM एसके महतो, AARM झारसुगुड़ा एके पंडा ने लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट समेत ट्रेन मैनेजर की पत्नियों व परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की. सेफ्टी सेमिनार का संचालन सीएलआई अजय कुमार सिंह कर रहे थे. इसमें रेलकर्मियों के परिजनों ने अपनी दैनिक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.
Oसेफ्टी सेमिनार में 100 से अधिक लोको पायलट सह पायलट के परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए. लोको पायलट की पत्नियों एवं माताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा. रेलवे की ओर से ADEE(OP) बंडामुंडा ने रनिंग स्टाफ की फैमिली की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को घर पर पूरा रेस्ट करने की सलाह अधिकारियों ने दी और इस कार्य में परिवार के सदस्यों को सहयोगी भूमिका अदा करने का अनुरोध किया. सेमिनार में झारसुगुड़ा के सभी से CLI के अलावा मेंस यूनियन रनिंग ब्रांच के नेता भी उपस्थित हुए कार्यक्रम का समापन मुख्य चालक नियंत्रक एके कोंडा ने धन्यवाद देकर किया.
रेलकर्मी परिवारों की मांग
(1) छुट्टी की समस्या
(2) रेलवे क्वार्टर में सुरक्षा की समस्या
(3) रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टर की समस्याएं एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ का होना
(4) ड्यूटी कॉल बुक 14 घंटा की जगह 16 घंटा पर देना
(5) फैमिली पेंशन का चर्चा
(6) लोको पायलट एवं असिस्टेंट लोको पायलट का ड्यूटी आवर कम करना
(7) ओवरटाइम ड्यूटी का पेमेंट सही समय पर ना होना
(8) पर्व एवं होलीडे के अवसर पर छुट्टी ना मिलने
(9) समय-समय पर ट्रांसफर करना होना
(10) रेलवे क्वार्टर का एलॉटमेंट ना होना एवं HRA का नहीं मिलना