Central Railway : ट्रेनों में आरक्षण की मारामारी को देखते हुए सेंट्रल रेलवे कुछ मार्गों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. शादी-विवाह का सीजन होने के कारण गर्मी के मौसम में ट्रेन में आने-जाने वालों की मांग बढ़ी है. टिकट कंफर्म नहीं मिलने के कारण लोग परेशान है. इसे ध्यान में रखकर कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने सूचना सेंट्रल रेलवे ने दी है.
रेलवे ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है. इसमें 01921 के लिए 4 अप्रैल 2022 से और अन्य मार्गों के ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Plan your holidays!
Central Railway summer specials at a glance.
For Train 01921 bookings open from 4.4.2022 and for other Dn trains already open.
Please visit https://t.co/5VaUUnJMvI or download NTES App.
For bookings visit https://t.co/rtGcEtGHlk@RailMinIndia pic.twitter.com/KMFPijq0Fw— Central Railway (@Central_Railway) April 3, 2022
इन ट्रेनों से भी कर सकते हैं सफर
ट्रेन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
ट्रेन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
ट्रेन 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस.
ट्रेन 12791/12792 सिकंराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस.
ट्रेन 19051/19052 वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस.
ट्रेन 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
ट्रेन 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस.