- चक्रधरपुर रेलमंडल ने माल लदान में किया बेहतर प्रदर्शन
- बेटिकट यात्रियों से 8.34 करोड़ रुपये वसूले गये
जमशेदपुर. देश में सबसे अधिक अयस्क का उत्पादन व ढुलाई चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्यक्षेत्र में होती है. उत्पादन की तुलना में उसकी ढुलाई के लिए पर्याप्त संसाधन रेलवे के पास नहीं है. मालगाड़ी रैकों की मांग लगातार बढ़ रही है. लोडिंग के लिए कंपनियों का रेलवे पर दबाव है. बीते वित्तीय वर्ष 2016-17 से बेहतर प्रदर्शन चालू वर्ष 2017-18 में रेल मंडल ने किया है. मालगाड़ियों की रफ्तार को बढ़ाते हुए लोडिंग के लिए रैकों की उपलब्धता 30 फीसदी तक बढ़ायी गयी है ताकि उपभोक्ताओं की अधिक से अधिक जरूरतों को पूरा किया जा सके. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने चक्रधरपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. आगामी योजनाओं के बाबत डीआरएम ने बताया कि झारसुगुड़ा एमसीएल नयी साइडिंग व महानदी कोल फिल्ड में लोडिंग की व्यवस्था जल्द मिल जायेगी. आगामी वित्तीय वर्ष में महानदी कोल फिल्ड व एमसीएल से पहली बार कोयला की ढुलाई शुरू होगी. जबकि रुंगटा के जिरुली के साइडिंग को फिर से चालू किया जायेगा. इन साइडिंगों के चालू होने से चक्रधरपुर रेल मंडल का माल लदान में रिकॉड तोड़ बढ़ोत्तरी होगी.
डीआरएम ने बताया कि माल लदान से राजस्व में 1.56 फीसदी तक वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 109.86 मिलियन टन की लोडिंग की गयी है. यह पिछले साल की तुलना में 0.26 मिलियन टन अधिक है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 8053.51 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल कर चक्रधरपुर रेलमंडल ने अपना ही रिकॉड तोड़ा है. पिछले वर्ष 7929.67 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल राजस्व में 1.56 फीसदी की वृद्धि हुई है. वर्ष 2017-18 के दौरान माल भाड़ा आय में 8053.51 करोड़ रुपये आये जो बीते साल से 123.84 करोड़ अधिक है. टिकट राजस्व में 21.12 करोड़ रुपये अधिक आय हुई है. इस साल टिकट बेचकर 348.27 करोड़ रुपये कमाये है जो बीते साल से 21.12 करोड़ अध्रिक है. डीआरएम ने बताया कि टिकट चेकिंग व जुर्माना से बीते साल से 1.33 करोड़ अध्रिक राजस्व वसूला गया है. इस साल टिकट चेकिंग से कुल आय 8.34 करोड़ आय रही है. अनियमित यात्रा के 437997 मामले पकड़े गये. यह बीते साल से 7.69 प्रतिशत अधिक है.
इस साल की महत्वपूर्ण योजनाएं
- चक्रधरपुर में फूड प्लाजा
- छोटे स्टेशनों पर कैटरिंग सुविधा
-
सेरसा जिम बनेगा मल्टी
- रेलवे के स्कूल-कॉलेजों का जीर्णोंद्वार
- एक्सीडेंटल फ्री सर्विस अवार्ड राशि जल्द
- ग्रुप सी में 70 को मिलेगी अनुकंपा नौकरी
- किरीबुरु से मेगाहातुबुरु तक पुशपुल सेवा शुरू
- हर दो साल में आवासों में होगा रंगरोगन
- रेलवे अस्पताल में डेंटल चेयर व डिजिटल एक्स-रे
- अनुबंध डॉक्टरों को वेतन बढ़ेगा