रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
देश की आजादी के बाद प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को रेलकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर सभी जोनल व मंडल मुख्यालय से लेकर स्टेशनों तक रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में रेलकमिर्यों ने दौड़ लगायी और देश के एकता और अखंडता की शपथ ली.
इस अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली गई. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पूठिया ने प्रधान कार्यालय में प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा रेल अधिकारियों, दिल्ली मंडल के अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं संगठनों के कर्मियों को शपथ दिलवाई और उन्होंने स्वयं भी एकता शपथ ग्रहण की. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनकी राष्ट्र के प्रति एकनिष्ठता, निस्वार्थ सेवाभाव, समपर्ण और कर्तव्यपरायणता को याद करते हुए, रेलवे ने इस अवसर पर अपने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया. शपथ ग्रहण में उत्तर रेलवे भारतीय स्काउट एवं गाइड संगठन तथा रेल सुरक्षा बल संगठन के कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. रन फॉर यूनिटी का आयोजन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, सैलून साइडिंग, स्टेट एंट्री रोड से लेकर क्नॉट सर्कस के इनर सर्कल तक किया गया जिसमें रेलकर्मियों के बच्चों तथा विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रन फॉर यूनिटी के दौरान प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने हेतु अपने हाथों में राष्ट्रीय एकता आधारित तख्तियां लिए हुए थे.
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने कहा कि प्रत्येक रेल कर्मचारी का योगदान महत्वपूर्ण है और इसलिए सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्होंने राष्ट्र की एकजुटता के लिए हर संभव प्रयास किए. उनके विचारों, उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहते हुए हमें राष्ट्र की बेहतर सेवा में सदैव तत्पर रहना है. इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक स्तर पर सिस्टम में सुधार और भ्रष्टाचार पर रोकथाम के प्रति रेल की प्रतिबद्धता दोहराई. उत्तर रेलवे इस साल ‘पब्लिक पार्टिशिपेशन इन प्रमोटिंग इंटिग्रिटी एंड इराडिकेटिंग क्रप्शन’ अर्थात् भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने हेतु जन साधारण की भागीदारी थीम पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रही है. इस दौरान सेमिनार, क्विज़ प्रेाग्राम तथा विभिन्न मीडिया माध्यमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाएंगे.
इलाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई. इलाहाबाद मण्डल में डीआरएम संजय कुमार पंकज ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. इसके बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ जिसमें रेलवे के खिलाड़ियों, स्काउट गाइड के सदस्यों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. कार्यक्रम में सीपीओ ओम प्रकाश, एडीआरएम एके द्विवेदी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक मन्नू प्रकाश, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (सामान्य) अमिताभ शर्मा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, डीके मौर्या, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) सुनील कुमार गुप्ता, मण्डल अभियंता सम्पदा आइपीएस यादव, एसीएम एसके श्रीवास्तव आदि थे. इसके अलावा देश के विभिन्न रेलमंडल और स्टेशन पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर एकता की शपथ दिलायी गयी.