तारकेश , खड़गपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खड़गपुर रेल मंडल मुख्यालय में बुधवार को आरपीएफ जोनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की ओर से 750 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के प्राचार्य आर . के . शर्मा व उप प्राचार्य बी . सी . पुष्टि समेत कुल 75 प्रशिक्षु जवानों ने हिस्सा लिया । अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि देश इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । अलग – अलग तरीके से हर्ष की अभिव्यक्ति की चेष्टा है । दौड़ इसी श्रंखला की ताजा कड़ी है। खराब मौसम के बावजूद आयोजन को लेकर जवानों का उत्साह कम नहीं हुआ ।