- दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने की घोषणा की
Jamshedpur. हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हादसे में मृतकों के आश्रितों को रेलवे ने 10-10 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने इसकी घोषणा की. वे हादसे का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे थे.
महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है और आठ यात्री घायल हैं. उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इलाज के भेजा गया है. ट्रेन हादसा के बाद विशेष ट्रेन से यात्रियों को चक्रधरपुर लाने के अलावे बस सेवाएं भी दी गई. चक्रधरपुर में अर्नाकूलम-टाटा एक्सप्रेस आकर रुक गई. इस ट्रेन के यात्रियों को बसों के माध्यम से आगे की यात्रा कराई गई. घटना स्थल के इस पार व उस पार यात्रियों को बसों के जरिया भेजा.
टाटानगर के यात्रियों को जमशेदपुर बस से भेजा गया. टाटा- से अर्नाकूलम जाने वाली एक्प्रेस को मार्ग बदल कर चाईबासा के रास्ते से ले जाया गया. इस ट्रेन में जाने वाले यात्रियों को चाईबासा तक बस से पहुंचाया गया.
ट्रेन हादसे के दोनों मृतक राउरकेला के, आपस में थे दोस्त
हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही मेल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरासावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसा में दो यात्रियों की मौत हो गई तथा 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मुंबई मेल हादसे में जिन दो यात्रियों की मौत हुई है, इत्तेफाक से दोनों दोस्त थे. वो राउरकेला के रहने वाले थे. बताया जाता है कि दोनों दोस्त राउरकेला में उतरने वाले थे. मृतक अजीत कुमार सामल (45) मागलोदाम, राउरकेला और पी विकास (30), रेलवे कॉलोनी राउरकेला के रहने वालाे थे. विकास का बड़ा भाई लोको शेढ बंडामुंडा में रेलवे में कार्यरत हैं. दोनो दोस्त बोगी में दब कर रह गये थे. रेलवे बचाव दल ने कोच को काट कर शवों को बाहर निकाला.
सहायक पायलोट गंभीर रूप से घायल, दोनों चालक व गार्ड मो रेहान सभी चक्रधरपुर के थे
घायलों में सबसे अधिक चोट सहायक लोको पॉयलोट आफताब अंसारी को लगी है. वह इंजन के दायीं ओर थे. जबकि मुख्य लोको पायलोट केवी एसएसवी राव बायीं ओर ट्रेन चला रहे थे. दोनों चालक व गार्ड मो रेहान सभी चक्रधरपुर के थे. उन्हें चक्रधरपुर में उतर कर दूसरी टीम को ट्रेन सौंपना था. इंजन की दायीं ओर से मालगाड़ी का डिब्बा टकराने की वजह से आफताब अंसारी को काफी चोट आई है. उसके सिर व कांधा से लेकर हाथ तक में चोट होने की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके नाजुक हालत को देखते हुए ब्रह्मानंद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें
- Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे
- Mumbai Mail Accident ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें