दिल्ली. रेलवे ने दस हजार महिला आरपीएफ कर्मियों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है. बोर्ड ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महिला आरपीएफ कर्मियों की भर्ती के बाद ट्रेनों में महिला एस्कार्ट की तैनाती भी की जाएगी. इस साल देश में महिला एवं बाल सुरक्षा वर्ष मना रहा है. रेल मंत्री ने रेलवे सुरक्षा बल में 90 हजार भर्तियां किए जाने की घोषणा की थी. इसमें दस हजार महिला आरपीएफ कर्मियों की भर्ती की जानी है.
महिला आरपीएफ भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन भी रेलवे ने जारी कर दिया है. आरपीएफ में महिला कर्मचारियों की काफी कमी है. इससे ट्रेनों में महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकने में काफी परेशानी होती है. अभी हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चार ट्रेनों में महिला आरपीएफ स्कार्ट तैनात किए हैं, ताकि ट्रेनों में अकेली चलने वाली महिलाओं की सुरक्षा की जा सकें. जानकारों के अनुसार तैनाती होने के बाद ट्रेनों में महिला स्कार्ट भी चलना शुरू हो जाएंगे. रेल अधिकारियों के अनुसार दिसम्बर में महिला आरपीएफ कर्मियों की भर्ती शुरू हो जाएगी.
ट्रेनों में बढ़े महिला अपराध
पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों में महिलाओं से जुड़े अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है. इससे ट्रेन में अकेले चलने वाली महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करने लगी है. पूर्वोत्तर व उत्तर रेलवे आरपीएफ थानों में भी एक से दो महिला सुरक्षा कर्मी ही तैनात है जिनके कंधों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.