- मुख्य सुरक्षा आयुक्तों को पत्र जारी, मुंम्बइ्र, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद में जमे जवानों की बनेगी सूची
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने देश के मेट्रो सिटी में 10 साल से अधिक समय से जमे आरपीएफ के जवान और अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किया है. आरपीएफ महानिदेशक अरुण कुमार सिंह के दिशानिर्देश से जारी पद्ध में एक स्थान पर 10 साल तक रहने अथवा अंश में 15 साल पूरा करने वालों की सूची बनाने का आदेश सभी मुख्य सुरक्षा आयुक्तों को दिया गया है. इससे पहले भी ऐसे आदेश जारी होते रहे है लेकिन हर बार जवान और अधिकारी कोई न कोई रास्ता निकालकर अपनी पोस्टिंग इच्छित जगह पर कराने में सफल होते है.
रेलवे बोर्ड से जारी नये आदेश में महानगर क्षेत्र और महानगर क्षेत्र से बाहर की दो श्रेणी बनायी गयी है. महानगर क्षेत्र में लगातार कम से कम 10 वर्ष या 15 वर्ष टुकड़े-टुकड़े में कार्य करने वाले की लिस्ट बनायी जायेगी. यह लिस्ट सभी श्रेणी और रैंक के अनुसार बनायी जायेगी. सबसे अधिक समय से एक जगह रहे अधिकारी अथवा जवान का नाम श्रेणी में ऊपर रहेगा. इसके बाद ऐसे जवान अथवा अधिकारियों का तबादला किया जायेगा.
नये आदेश में बताया गया है कि नन मेट्रो क्षेत्र में तैनात आरपीएफ कर्मियों से मेट्रो क्षेत्र में स्थानान्तरण के इच्छा के लिए आवेदन मांगा जायेगा. उनकी भी सूची बनायी जायेगी. इसमें कभी मेट्रों में काम नहीं करने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी. यह लिस्ट जोनल स्तर पर तैयार होगी. स्थानांतरण पोस्टिंग में अनुपात का ध्यान रखा जायेगा ताकि कार्य प्रभावित न हो.
हालांकि नये आदेश में उन अधिकारी व जवानों को छूट दी जायेगा जो सेवानिवृत होने वाले है. उनका स्थानांतरण नहीं होगा. रेलवे बोर्ड के नये आदेश से वर्षों से मेट्रो शहर में जमे बल के जवान अधिकारियों में खलबली मची है.