- पश्चिम बंगाल के अपराधी डीडीयू-गया रेलखंड पर बिहार की ट्रेनों में महिलाओं को बताने थे निशाना, सोने की तीन चेन बरामद
- डेहरी ऑन सोन में स्टेशन के नजदीक होटल में छह लोग रुककर घटनाओं को दे रहे थे अंजाम , तीन फरार लोगों की तलाश
PATNA : डेहरी ऑन सोन आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में महिलाओं को निशाना बनाने वाले पश्चिम बंगाल के (Chain snatcher gang exposed) गिरोह का फंडाफोड़ किया है. आरपीएफ ने तीन अपराधियों ने ट्रेन में महिलाओं से छीनी गयी सोने की तीन चेन के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ को यह उपलब्धि विशेष अभियान में पेट्रोलिंग के दौरान तब मिली जब संदिग्धों लोग उन्हें देखकर भागने लगे. तीनों लोगों को पकड़कर तलाशी ले गयी तो तीन सोने की चेन के साथ नकद रुपये भी बरामद किये गये. पकड़े गये तीनों लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
ट्रेनों में महिलाओं से चेन छीनने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा गया है. इसमें इस्माइल मंडल, रिजाउल सरदार और राजेश लस्कर शामिल हैं. तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इनके पास से आभूषण व नकदी बरामद की गयी है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. रामविलास राम, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी
पकड़े गये इस्माइल मंडल (32) ,रिजाउल सरदार (44) तथा राजेश लस्कर (24) ने बताया कि बीते सोमवार को धनबाद से कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूमि ट्रेन में तीनों ने मिलकर भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया था. वह चुनिंदा भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम देते थे. बंगाल से आकर यह गिरोह बिहार की ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दे रहा था. गिरोह के सदस्यों के पास से कीमती घड़ी व नकदी भी मिली है.
आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के नजदीक कई होटलों में बाहर से आये लोग रुकते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर स्थान बदल देते है. ये लोगों लोग भी तीन अन्य दोस्तों के साथ होटल में रुके थे. आरपीएफ की टीम के पहुंचाने से पहले ही तीन साथी फरार हो गये जबकि इस्माइल मंडल, रिजाउल सरदार तथा राजेश लस्कर को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया.