Jaipur Express Firing : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग कर एएसआई समेत चार यात्रियों की जान लेने वाले RPF के जवान चेतन सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी चेतन सिंह अभी जेल में है. इस मामले की जांच कर रही विभागीय टीम ने चेतन सिंह से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. उस पर सुनवाई होने है. कोर्ट के आदेश पर रेलवे की टीम चेतन सिंह से आगे की पूछताछ कर सकेगी.
उधर दूसरी ओर रेल पुलिस भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. जयपुर एक्सप्रेस फायरिंग में अदालत ने कड़ी टिप्पणी और विभागीय जांच के बाद आरोपी जवान चेतन सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई आरपीएफ कमांडेंट स्तर पर की गयी है. चेतन सिंह ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग कर ASI/RPF टीकाराम मीना समेत तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी.
उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला चेतन कुमार लोअर परेल आरपीएफ पोस्ट में तैनात था. जयपुर-मुंबई ट्रेन में RPF जवान द्वारा की गयी फायरिंग की घटना के बाद रेलवे बोर्ड स्तर पर कई बदलावों का निर्णय लिया गया है. अब RPF जवानों को सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक हथियार की जगह स्कॉटिंग में पिस्टल दिया जा रहा है. कई रेलवे जोन में ऐसा शुरू कर दिया गया है.
आरपीएफ जवान चेतन सिंह द्वारा की गयी फायरिंग जान गवाने वाले यात्रियों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया था. उन्होंने मुंबई के जेजे अस्पताल के बाहर धरना भी दिया था. असगर के परिजन सरकार या रेलवे को मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देनी की मांग कर रहे थे.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT