Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

मीडिया

जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान चेतन कुमार ने की थी 12 राउंड फायरिंग, मृतकों को रेलवे देगी मुआवजा !

  • उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है आरोपी जवान चेतन कुमार , मृतकों के परिजन धरना पर बैठे 

Jaipur Express Firing :  जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल चेतन कुमार (chetan kumar) ने ऑटोमैटिक राइफल से कुल 12 राउंड फायरिंग की थी. सूरत से स्कॉट पार्टी ट्रेन मेंचढ़ी थी जिसमें शामिल चेतन कुमार ने अपने अफसर ASI/RPF टीकाराम मीना समेत तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. चेतन कुमार लोअर परेल आरपीएफ पोस्ट में तैनात था.  वह उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है.

घटना के बाद रेलवे ने मृत आरपीएफ एएसआई के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है. उसे 15 हजार रुपये का अतिरिक्त राहत भुगतान सेवानिृवत्ति लाभ के अलावा किया जायेगा. मृत टीका राम मीना राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे. वह 2025 में सेवानिवृत्त होते. उनके परिवान में पत्नी और 80 साल की मां के अलावा 35 वर्षीय बेटा और 25 वर्षीय शादीशुदा बेटी हैं.

यह भी घटना : जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल ने की फायरिंग, ASI/RPF समेत चार की मौत

इसके अलावा मरने वाले यात्रियों को भी रेलवे मुआवजा देगी. इस पर अब तक अंतिम निर्णय होना बाकी है. हादसे में मरने वाले यात्रियों की पहचान अजगर अब्बास शेख, उम्र 48 वर्ष, निवासी, मधुबनी बिहार, अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन मानपुरवाला, उम्र 62 वर्ष, निवासी नालासोपारा, पालघर के रूप में हुई है. चौथे व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है.

जेजे अस्पताल के पास धरना पर बैठे मृत यात्री के परिजन

उधर, बताया जाता है कि मृतक असगर के परिजन मुआवजा की घोषणा नहीं होने पर जेजे अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि सरकार या रेलवे को मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देनी चाहिए, ताकि उनके परिवार और बच्चे का भरण पोषण हो सके. असगर शेख के रिश्तेदार आसिफ ने मीडिया को बताया कि RPF के अधिकारी के मुआवजा का ऐलान कर दिया गया है लेकिन यात्रियों के मुआवजे पर बात नहीं की जा रही. हमलोग धरने पर बैठे रहेंगे और शव को भी नहीं लेंगे.

चेतन कुमार कम दिमाग वाला और गुस्गुसैल प्रवृत्ति का युवक है. इस मामले में अन्य कोई विवाद नहीं है. उसने बस अपना आपा खो दिया और अपने वरिष्ठ को गोली मार दी, इसके बाद उसने यात्रियों को भी गोली मारी. प्रवीण सिन्हा, महानिरीक्षक, आरपीएफ (पश्चिमी रेलवे)

आरपीएफ के आला अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चेतन कुमार मानसिक रूप से बीमार था और गुस्सैल प्रवृत्ति का था. हालांकि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल की ट्रेन में गोलीबारी पर बल के जवान व अधिकारी तबादलाें से उपजने वाले मानसिक तनाव को बड़ा कारण माना रहे.  जवान व अधिकारी सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर कर रहे जिसमें ड्यूटी के दबाव व परेशानियों का नजर अंदाज करने को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर आ रही टिप्पणी 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...