- उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है आरोपी जवान चेतन कुमार , मृतकों के परिजन धरना पर बैठे
Jaipur Express Firing : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल चेतन कुमार (chetan kumar) ने ऑटोमैटिक राइफल से कुल 12 राउंड फायरिंग की थी. सूरत से स्कॉट पार्टी ट्रेन मेंचढ़ी थी जिसमें शामिल चेतन कुमार ने अपने अफसर ASI/RPF टीकाराम मीना समेत तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. चेतन कुमार लोअर परेल आरपीएफ पोस्ट में तैनात था. वह उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है.
घटना के बाद रेलवे ने मृत आरपीएफ एएसआई के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है. उसे 15 हजार रुपये का अतिरिक्त राहत भुगतान सेवानिृवत्ति लाभ के अलावा किया जायेगा. मृत टीका राम मीना राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे. वह 2025 में सेवानिवृत्त होते. उनके परिवान में पत्नी और 80 साल की मां के अलावा 35 वर्षीय बेटा और 25 वर्षीय शादीशुदा बेटी हैं.
यह भी घटना : जयपुर एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल ने की फायरिंग, ASI/RPF समेत चार की मौत
इसके अलावा मरने वाले यात्रियों को भी रेलवे मुआवजा देगी. इस पर अब तक अंतिम निर्णय होना बाकी है. हादसे में मरने वाले यात्रियों की पहचान अजगर अब्बास शेख, उम्र 48 वर्ष, निवासी, मधुबनी बिहार, अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन मानपुरवाला, उम्र 62 वर्ष, निवासी नालासोपारा, पालघर के रूप में हुई है. चौथे व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है.
उधर, बताया जाता है कि मृतक असगर के परिजन मुआवजा की घोषणा नहीं होने पर जेजे अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि सरकार या रेलवे को मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देनी चाहिए, ताकि उनके परिवार और बच्चे का भरण पोषण हो सके. असगर शेख के रिश्तेदार आसिफ ने मीडिया को बताया कि RPF के अधिकारी के मुआवजा का ऐलान कर दिया गया है लेकिन यात्रियों के मुआवजे पर बात नहीं की जा रही. हमलोग धरने पर बैठे रहेंगे और शव को भी नहीं लेंगे.
चेतन कुमार कम दिमाग वाला और गुस्गुसैल प्रवृत्ति का युवक है. इस मामले में अन्य कोई विवाद नहीं है. उसने बस अपना आपा खो दिया और अपने वरिष्ठ को गोली मार दी, इसके बाद उसने यात्रियों को भी गोली मारी. प्रवीण सिन्हा, महानिरीक्षक, आरपीएफ (पश्चिमी रेलवे)
आरपीएफ के आला अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चेतन कुमार मानसिक रूप से बीमार था और गुस्सैल प्रवृत्ति का था. हालांकि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल की ट्रेन में गोलीबारी पर बल के जवान व अधिकारी तबादलाें से उपजने वाले मानसिक तनाव को बड़ा कारण माना रहे. जवान व अधिकारी सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर कर रहे जिसमें ड्यूटी के दबाव व परेशानियों का नजर अंदाज करने को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
सोशल मीडिया पर आ रही टिप्पणी
4 लोगों की ट्रेन में हत्या करने वाले इस जानवर को सुुनिए..कत्लेआम के बाद इसका खौफनाक भाषण सुनिए..गोदी मीडिया ने जो हिंदू मुसलमान का जहर बोया है..उसका असर दिखने लगा है..
————————————–
''ये लोग पाकिस्तान से ऑपरेट होते थे. यही मीडिया भी कहेगा..हिंदुस्तान में… pic.twitter.com/1dQtHPYZfK— Pragya Mishra (@PragyaLive) July 31, 2023