- कानपुर ब्रिज स्टेशन (गंगाघाट) में अवैध वेंडर के चैन पुलिंग करने पर ट्रेन रुकने से उतर गया था वंश मिश्रा
KANPUR. उन्नाव में आरपीएफ दारोगा द्वारा 2660 रुपये छीने जाने की शिकायत लखनऊ डीआरएम से की गयी है. इसमें यात्री द्वारा बताया गया है कि ट्रेन के रुकने से वह नीचे उतर गये थे. इस क्रम में आरपीएफ के दारोगा ने उनसे 2660 रुपये की छिनतई कर ली और विरोध करने पर चेन पुलिंग का झूठा केस भी दर्ज करा दिया. अब मामले की जांच डीआरएम के निर्देश पर आरपीएफ के आला अधिकारी कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी, ग्राम मोहम्मदपुर दीना, बलमिया बड़खर निवासी वंश मिश्रा ने शिकायत में बताया है कि वह 15.04.2024 की शाम 18:30 बजे शाहजहांपुर से कानपुर सेन्ट्रल जा रहा था. ब्रिज स्टेशन (गंगाघाट) में चेन पुलिंग होने पर वह नीचे उतर गया. उसके अनुसार किसी अवैध वेंडर ने चेन पुलिंग की थी. उसी समय वर्दी में आये आरपीएफ के जवान संजय व एक बिना वर्दी वाले खुद को दरोगा बता रहे व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया. कथित दरोगा ने जेब से 2660/- रूपये निकाल लिये.
उन्होंने विरोध किया तो चेतावनी दी कि चुप-चाप जाओ नहीं तो चैन पुलिंग में केस कर बंद करा देंगे. उनके सामने ही अवैध समोसा बेच रहा वेन्डर चैन पुलिंग कर भाग गया. यात्री के अनुसार अवैध वेंडरों से दरोगा की सांठ-गांठ है. जब उसने रिश्तेदार को फोन कर बुलाया तो आरपीएफ ने चैन पुलिंग का केस उसके ऊपर कर दिया. दरोगा का नाम गुफ्तार सिंह बताया जाता है.
यात्री वंश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि गुफ्तार सिंह अवैध वेंडरी कराता है और वेंडर से चैन पुलिंग कराकर बेकसूर यात्रियों को फंसा कर अवैध वसूली करता है. विरोध करने वालों के खिलाफ चेन पुलिंग का केस दर्ज करा देता है. यात्री ने रेल प्रशासन को अपने यात्रा टिकट की भी पूरी जानकारी देकर मामले की जांच कराने की मांग की है.