रेलहंट ब्यूरो, जबलपुर
कोलकाता मेट्रो रेल में तैनात आरपीएफ आईजी आरके मलिक को रेल विकास निगम लिमिटेड दिल्ली का जनरल मैनेजर (सिक्युरिटी) बनाया गया है. रेलवे बोर्ड ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है. आरके मलिक पूर्व में पमरे में आईजी रह चुके है जिन्होंने जोन को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा शील्ड दिलाया था. कुछ माह पूर्व ही आरके मल्लिक का तबादला मेट्रो रेल कोलकाता में किया गया था. मल्लिक ने डीजी अरुण कुमार द्वारा नियम विरुद्ध किये गए ट्रांसफर पर रेलवे बोर्ड में आपत्ति भी दर्ज करायी थी. अब उन्हें रेल विकास निगम, दिल्ली का जनरल मैनेजर (सिक्युरिटी) बनाया गया है.