झांसी. आरपीएफ अधिकारियों ने सोनागिरि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एक फर्जी सिपाही को धर दबोचा है. घटना 24 अगस्त की है. यह व्यक्ति आरपीएफ की वर्दी पहल कर धौंस जमा रहा था. इस कार्रवाई में झांसी पोस्ट के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, एएसआई सुंदर लाल सिपाही रामसरन यादव, हरिकृष्ण सिंह यादव, कृष्ण अवतार शर्मा आदि शामिल थे. पकड़ा गया युवक पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार मध्य प्रदेश के बड़ौनी का रहने वाला है.
युवक ने स्वीकार किया लॉकडाउन की बंदी के बाद उसने आरपीएफ की वर्दी सिलवायी और बेल्ट बैच खरीदकर जवान बन गया. उसने फर्जी पहचान पत्र बनाने की बात भी स्वीकार की. उसे उम्मीद थी कि उसकी नौकरी बेहतर जानकर किसी अच्छे घर में उसकी शादी हो जायेगी. ऐसा हुआ भी. एक जगह शादी तय होने के बाद उन लोगों को विश्वास दिलाने के लिए वह नजदीक के स्टेशन में वर्दी पहन कर जाता था. हालांकि शादी से पहले ही उसका भेद खुल गया और वह पकड़ा गया.
आरपीएफ ने पुष्पेद्र के खिलाफ दतिया रेल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके साथ ही उसकी वर्दी, बैच, टोपी, मोनोग्राम, बेल्ट, बक्कल, पहचान पत्र को पुलिस ने जब्त कर लिया है.