DEHRI ON SON : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ने रेल टिकट के अवैध कालाबाजारी में शामिल दो दलालों को गिरफ्तार किया है. डेहरी आरपीएफ प्रभारी राम विलास राम ने बताया की टिकट के अवैध कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी सम्मी कुमार व आरक्षी मुकेश कुमार दुबे साथ अपराध सूचना शाखा गया के आरक्षी नवीन कुमार पांडे ने अकोढ़ी गोला बाजार के राजपुर रोड में स्थित पवन इंटरप्राइजेज आन लाइन कैफे पर छापा मारा.
कैफे में अवैध टिकट बनाने के सबूत के साथ रोहतास थाना अकोढ़ी गोला के बाघाखोह निवासी पवन कुमार एवं बांक वार्ड नंबर 6 निवासी विकास कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से अवैध तरीके से बनाए गए रेलवे के यात्रा टिकट और पूर्व के बीते टिकट बरामद किये गये. बरामद ई टिकट का मूल्य 74,749 आंका गया है.