डेहरी ऑन सोन. डीडीयू रेलमंडल के डेहरी ऑन सोन (Dehri on Son) स्टेशन के समीप आरपीएफ सीपीडीएस टीम डीडीयू/गया और स्थानीय पोस्ट के अधिकारियों ने मालगाड़ी से तस्करी की जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. हालांकि आरपीएफ टीम द्वारा की गयी देर रात की कार्रवाई में तस्कर भागने में सफल रहे. छापेमारी में बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गयी है. इस पूरे प्रकरण में आरपीएफ की रिपोर्ट ने गुड्स ट्रेन के चालक की भूमिका को सवालों के खड़ा कर दिया है. indian rail
घटना 17/18 जुलाई रात एक बजे की बतायी जा रही है. आरपीएफ को SCNLDDU से सूचना मिली कि DN BOXN पावर नंबर 60204, 27586 को न्यू गंज ख्वाजा से खुलने के उपरांत DFCCIL LINE में ड्रॉप कर किसी के द्वारा रोका जा रहा है. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित उपनिरीक्षक/जय प्रकाश प्रसाद प्रधान आरक्षी/अनिल कुमार सिंह, आरक्षी/अनिल कुमार, आरक्षी/अभिमन्यु सिंह, आरक्षी शैलेश कुमार के साथ टीम गठित कर सोन ब्रिज पर पहुंचे और निगरानी करने लगे. करीब 2:20 बजे गाड़ी सोन ब्रिज पर पांच की स्पीड में प्रवेश करने लगी. आम तौर पर यहां ट्रेने 40-50 की स्पीड से गुजरती है. indian rail
ब्रिज के मध्य पर आकर बिना एसीपी के ही सीटी मारते हुए ट्रेन खड़ी हो गई. पांच मिनट बाद ही गाड़ी तेजी से आगे जाने लगी. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने इंजन से 22 नंबर Boxn में दो- तीन व्यक्तियों को लटकता पाया. उनका पीछा किया गया. उक्त गाड़ी DFCCIL किलोमीटर संख्या – 03/18 के पास प्रेशर ड्रॉप कर पुनः रोकने की सूचना मिली. वहां तीन लोगों को वजनी सामान गिराते देखा गया. आरपीएफ टीम के नजदीक पहुंचने पर सभी भाग निकले. यहां लाइट में दो लोगों की पहचान की गयी. इनमें मनोज चौधरी उम्र करीब 27 वर्ष पिता स्वर्गीय चरित्र चौधरी ग्राम मार्केट सोन नगर भुइया टोली थाना बारुण जिला औरंगाबाद और जितेंद्र चौधरी उर्फ नटवा उम्र करीब 25 वर्ष पिता ग्राम लाल बंगला डालमियानगर, थाना डालमियानगर, जिला रोहतास शामिल थे. एक की पहचान नहीं हो सकी. पुनः किलोमीटर संख्या 03/18 के बीच DN LINE से सटे 06 जूट का भरा बोरे एवं एक ब्लू रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया.
3 बोरी में ब्लू लाइम देसी शराब मसाला, 3 बोरी में किंगफिशर कैन वियर तथा एक ब्लू रंग के पिट्ठू बैग में 22 पीस 500 ML का रॉयल स्टैग विदेशी शराब जो उत्तर प्रदेश राज्य निर्मित है बरामद की गयी. उपनिरीक्षक कुमार गौरव की शिकायत पर बरामद शराब को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
बरामद शराब का विवरण
10 अदद कार्टून प्रत्येक 45-45 पीस लाइम देसी शराब मसाला कुल 450 पीस
01 अदद कार्टून में 20 Nos देसी शराब मसाला कूल 470 पीस
कुल देसी शराब की मात्रा 94000 मिलीलीटर
कुल देसी शराब का मूल्य 32900 रुपए
9 अदद कार्टून किंगफिशर बीयर कुल 212 पीस
कुल बीयर की मात्रा 106000 ml
कुल बीयर का मूल्य 27560 रुपए
22 अदद रॉयल स्टैग विदेशी शराब
कुल विदेशी शराब की मात्रा 8250ml
कुल विदेशी शराब का मूल्य 7700 रुपए
कुल बरामदगी मात्रा 2,08 LITER 250ML
कुल बरामदगी का मूल्य 68,160 रुपए