Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

RPF/ASI का पुत्र रोहित राय बना बीएससी ऑनर्स का टॉपर, मिला गोल्ड मेडल

  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश जगदीप धनखड़ हुए शामिल 

BILASPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल के RPF/ASI नंद किशोर राय के पुत्र रोहित कुमार राय ने बीएससी ऑनर्स की परीक्षा में टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. रोहित कुमार राय को यह सम्मान बुधवार को बिलासपुर में आयोजित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश जगदीप धनखड़, राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में दिया गया. ज्योलॉजी में टाॅप कर रोहित ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रौशन किया है.

रोहित कुमार राय आरपीएफ एएसआई नंद किशोर राय व नंदू के पुत्र है. नंद किशोर राय फिलहाल राउरकेला एसआईबी में पदस्थापित हैं. नंद किशोर राय ने पुत्र की इस उपलब्धि पर काफी प्रसन्न नजर आये. उन्होंने रेलहंट से बातचीत में बताया गया रोहित राय की रुचि शुरू से ही प्राणी शास्त्र में रही है और उसने केंद्रीय विश्वविद्यालय से बीएससी की परीक्षा में टॉप कर विवि और शिक्षकों का नाम ऊंचा किया है.

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में देशभर से 277 विद्यार्थियों के साथ उनके 554 अभिभावक शामिल हुए थे. इस साल 2933 छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर डिग्री प्रदान की गई है. इसके अलावा 5859 छात्रों को उपाधियां दी गयी. इसमें 78 को स्वर्ण पदक और 77 विद्यार्थियों को रजत पदक उपराष्ट्रपति और अन्य अतिथियों ने प्रदान किया. वहीं 122 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई. दो छात्राओं को प्रतिष्ठित गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया गया है.

इससे पहले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में साल 1985 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, 2006 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, 2020 में रामनाथ कोविंद और 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो चुकी हैं. इस साल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति से विश्वविद्यालय के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ा है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और आगामी भविष्य की बधाई दी

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...