- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश जगदीप धनखड़ हुए शामिल
BILASPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल के RPF/ASI नंद किशोर राय के पुत्र रोहित कुमार राय ने बीएससी ऑनर्स की परीक्षा में टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. रोहित कुमार राय को यह सम्मान बुधवार को बिलासपुर में आयोजित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश जगदीप धनखड़, राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में दिया गया. ज्योलॉजी में टाॅप कर रोहित ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रौशन किया है.
रोहित कुमार राय आरपीएफ एएसआई नंद किशोर राय व नंदू के पुत्र है. नंद किशोर राय फिलहाल राउरकेला एसआईबी में पदस्थापित हैं. नंद किशोर राय ने पुत्र की इस उपलब्धि पर काफी प्रसन्न नजर आये. उन्होंने रेलहंट से बातचीत में बताया गया रोहित राय की रुचि शुरू से ही प्राणी शास्त्र में रही है और उसने केंद्रीय विश्वविद्यालय से बीएससी की परीक्षा में टॉप कर विवि और शिक्षकों का नाम ऊंचा किया है.
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11 दीक्षांत समारोह में देशभर से 277 विद्यार्थियों के साथ उनके 554 अभिभावक शामिल हुए थे. इस साल 2933 छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर डिग्री प्रदान की गई है. इसके अलावा 5859 छात्रों को उपाधियां दी गयी. इसमें 78 को स्वर्ण पदक और 77 विद्यार्थियों को रजत पदक उपराष्ट्रपति और अन्य अतिथियों ने प्रदान किया. वहीं 122 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई. दो छात्राओं को प्रतिष्ठित गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया गया है.
इससे पहले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में साल 1985 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, 2006 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, 2020 में रामनाथ कोविंद और 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो चुकी हैं. इस साल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति से विश्वविद्यालय के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ा है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और आगामी भविष्य की बधाई दी