Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

आखिरकार राउरकेला से चलता किये गये आरपीएफ के एएससी एसके चौधरी, भेजे गये एनएफआर

  • प्री-मेच्योर तबादले के बावजूद राउरकेला से सम्मानजनक विदाई पाने में सफल रहे
  • चक्रधरपुर रेलमंडल में विवादास्पद रहा है एसके चौधरी का पूरा कार्यकाल
  • 13 इंस्पेक्टरों को प्रोन्नति देकर बनाया गया एएससी, तबादला आदेश जारी

रेलहंट ब्यूरो, राउरकेला

चक्रधरपुर रेलमंडल में टाटा से लेकर राउरकेला तक कई बड़ी घटनाओं के केंद्र बिंदू रहे आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एसके चौधरी को आखिरकार राउरकेला से चलता कर ही दिया गया. झारसुगुड़ा में मालगाड़ी से चावल उतारे जाने की बहुचर्तित घटना के बाद आईजी से लेकर सीनियर डीएसई पर आयी आंच से बच निकलने वाले सहायक कमांडेंट एसके चौधरी के लिए यह विदाई तो सम्मानजनक रही लेकिन वह यहां भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. एक साल चार माह में उनका तबादला भी प्री-मेच्योर ही माना जायेगा. उन्हें एनएफआर में पैसेंजर सेल का सहायक कमांडेंट बनाया गया है. उनकी जगह राउरकेला में राजीव उपाध्याय की पोस्टिंग की गयी है. फिलहाल राजीव उपाध्याय एनसीआर में हैं. इंस्पेक्टर से एएससी में प्रोन्नति के बाद उनकी पहली पोस्टिंग राउरकेला की गयी है. नयी तबादला सूची में इंस्पेक्टरों को सहायक कमांडेंट बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : झारसुगुड़ा : 288 बोरा चावल बरामदगी के मामले में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एलके दास सस्पेंड

चक्रधरपुर रेलमंडल में सहायक कमांडेंट एसके चौधरी का पूरा कार्यकाल ही विवादस्पद ही रहा. टाटानगर में पोस्ट प्रभारी एमके सिंह के बीच के शक्ति प्रदर्शन में कई जवानों को बेवजह कार्रवाई का दंश झेलना पड़ा था. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में कस्टडी में युवक की मौत के दौरान भी एएससी एसके चौधरी की जिम्मेदारी नहीं तय कर तत्कालीन सीनियर कमांडेंट रफीक अहमद अंसारी ने दिलचस्प रूप से उन्हें सीधे क्लीन चिट देते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वयरी की जांच टीम का मुखिया बना दिया था. इसे लेकर विभाग की खूब किरकिरी हुई. इसके बाद फरवरी 2019 में टाटा से चौधरी का तबादला गाजियाबाद 11 बटालियन में किया गया था लेकिन अपने जुगाड़ तंत्र के सहारे तमाम विरोध को दरकिनार कर एक बार फिर वह चक्रधरपुर रेल मंडल में ही राउरकेला में पोस्टिंग कराने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें : आरपीएफ : डीजी के निशाने पर आये SER आईजी और CKP सीनियर कमांडेंट हटाये गये

यहां उनके कार्यक्रम में मालगाड़ी से चावल चोरी की बड़ी वारदात में झारसुगुड़ा इंस्पेक्टर एलके दास के निलंबन, आईजी एससी पाढ़ी और सीनियर कमांडेट डीके मोर्या तक का तबादला हो गया. तब ऐसा माना जाने लगा था कि डीजी आरपीएफ के अगले निशाने पर एएससी एसके चौधरी आ सकते है लेकिन तमाम रिपोर्ट के बावजूद एसके चौधरी अपने स्थान पर बने रहे. एक साल चार माह का कार्यकाल के बाद आखिरकार प्रशासनिक इंस्टरेस्ट में उनके तबादले का आदेश डीजी के स्तर पर जारी किया गया.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...