कोलकाता : आरपीएफ ने ट्रेन के जरिए गैर कानूनी रूप से ले जाई जा रही लाखों की नगदी और जेवरात को बरामद किया है। इस मामले में यात्री को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार गत शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरींदर सिंह के निर्देशन में ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ ने साहिबगंज स्टेशन पर पहुंची 03072 डाउनजमालपुर हावड़ा स्पेशल (भागलपुर से हावड़ा) के कोच संख्या बी-1 में चेकिंग शुरू कर दी। बर्थ संख्या 31 में बैठे यात्री के सामान की जांच की गई तो 14.50 लाख की नगदी तथा 2.870 किग्राम चांदी के दाने व 0.502 किग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
यात्री द्वारा संतोषजनक जवाब व वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर नगदी व जेवरात को जब्त कर लिया गया। यात्री को भी हिरासत में ले लिया गया। आरपीएफ पोस्ट में लाकर पूछताछ की गई तो यात्री ने अपना नाम जितेंद्र कुमार शाह 32) पुत्र महेंद्र शाह निवासी हावड़ा जिला अंतर्गत टिकियापाड़ा के दशरथ घोष लेन बताया।
पूछताछ में पता चला की जब्त नगदी व जेवरात को वह कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित नलिन सेठ रोड पर एके ज्वैलर्स नामक दुकान चलाने वाले अपने जीजा अमित गुप्ता को पहुंचाने जा रहा था। सूचना पर साहिबगंज और धनबाद से आरपीएफ पोस्ट पहुंची आयकर विभाग की टीम को अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त कुल 16,69,180 लाख की नगदी व जेवरात को सुपुर्द कर दिया गया।