- ढाई घंटे तक बंद रही झारसुगुड़ा-राउरकेला मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही
- मुंबई-हावड़ा मार्ग की एक दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित
राउरकेला से अतुल मिश्रा. चक्रधरपुर रेलमंडल के एलीफेंट जोन में सोमवार तड़के चार बजे ट्रेन की टक्कर से चार हाथियों की मौत हो गयी. घटना राउरकेला-झारसुगड़ा रेलमार्ग पर धुतरा-बागडीह स्टेशनों के बीच हुई. अप लाइन पर आ रही ट्रेन के धक्के से चारों हाथी डाउन लाइन पर जा गिरे और उनकी मौत हो गयी. मरने वालों में हाथी के बच्चे भी शामिल है. एलीफेंट जोन में घटना को वन विभाग और रेलवे के बीच समन्वय की कमी का कारण माना जा रहा है. इस घटना के कारण झारसुगड़ा-राउरकेला रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रुकी रही. बाद में अप रेल लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. सुबह सात बजे के बाद रेल परिचालन मार्ग पर सामान्य हो सका. लाइन पर पड़े हाथियों का शव क्रेन से हटाया गया.
लापरवाही ने ली बेजुबान की जान
एलीफेंट जोन में हाथियों की आवाजाही पर नजर रखने की जिम्मेदारी वन विभाग की है. हाथियों के मूवमेंट की जानकारी वन विभाग रेलवे को देता है उसके अनुसार रेलवे एहतियात बरतते हुए ट्रेनों की रफ्तार को नियंत्रित कर चलाया जाता है. हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने पर ट्रेन चालकों को कॉशन ऑडर देकर एलीफेंट जोन में सायरन बजाकर ट्रेन को आगे बढ़ाने का निर्देश है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया और चार बेजुबानों की जान चली गयी.
एक दर्जन ट्रेनों हुई प्रभावित
- अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12834)
- गीतांजलि एक्सप्रेस (12859)
- एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (13352)
- अहमदाबाद-हावड़ा सुफ एक्सप्रेस (12833)
- पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452)
- हावड़ा-मुंबई मेल (12810)
- शालीमार-उदपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (19659)
- जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310)
- ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस (12102)
- भुवनेश्वर इंटरसीटी एक्सप्रेस (22839)
- कोरापुट एक्सप्रेस (18005)
- पोरबंदर कवि गरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12950)
हावड़ा-मुंबई मेल के चालक ने सुबह 3.45 बजे बागडीह स्टेशन को हाथियों के ट्रैक पर गिरे जाने की सूचना दी. इसके बाद हावड़ा-मुंबई मार्ग पर परिचालन रोका गया. हाथियों की मौत किस ट्रेन के धक्के से हुई है इसका पता नहीं चल सका है.
श्री भास्कर, सीनियर डीसीएम