- स्टेशनों पर सुन्दरता के साथ-साथ सुरक्षा भी जरूरी, नहीं सही जायेगी लापरवाही : तरुण हुरिया
- भटके बच्चों की आंखों की रेटिना से जांच कर आधार नंबर से परिजनों का पता लगाये चाइल्ड लाइन
ROURKELA. चक्रधरपुर रेल मंडल के नव प्रतिस्थापित डीआरएम तरुण हुरिया शनिवार को पहली बार राउरकेला पहुंचे. डीआरएम राजगांगपुर में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यहां प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्टेशन शेड की छत गंदगी और बिजली-टेलीकॉम के बेतरतीब लगे तारों पर डीआरएम ने सवाल उठाया. उन्होंने उन्हें व्यवस्थित करने को भी कहा. डीआरएम ने स्पष्ट किया कि फर्श ही नहीं स्टेशन के कोने-कोने से लेकर छत की सफाई और चीजों को व्यवस्थित करना जरूरी है ताकि सुन्दरता के साथ-साथ सुरक्षा भी बनी रहे.
राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डीआरएम तरुण हुरिया वापस राउरकेला स्टेशन पहुंचे. यहां प्लेटफाॅर्म संख्या एक स्थित चाइल्ड लाइन के स्टॉल व रजिस्टर की जांच की. यह जानना चाहा कि अब तक भटके कितने बच्चों का बचाव कर उन्हें घरवालों को सौंपा गया. यहां उन्होंने चाइल्डलाइन द्वारा पहुंचे बच्चों के आंखों की रेटिना से जांच कर उनके आधार नंबर पर परिजनों का पता लगाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि बच्चों के रेस्क्यू तेजी से हो सके.
यहां डीआरएम ने वेटिंग हॉल, शिशु देखभाल केबिन और फीडिंग रूम की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना से चल रहे विकास कार्य को भी देखा और नक़्शे के अनुसार इंजिनियरिंग के अधिकारियों से कार्य आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.
साईकिल स्टैंड की अव्यवस्था देख भड़के डीआरएम
डीआरएम ने सीनियर कमांडेंट पी शंकर कुट्टी से सुरक्षा की जानकारी ली और डॉग स्क्वायड के रखरखाव का जायजा लिया. डीआरएम ने डॉग स्क्वायड को ऐसी जगह रखने का निर्देश दिया है जहां से किसी भी स्टेशन में जल्द से जल्द समय पर उसका इस्तेमाल हो सके. राउरकेला स्टेशन के साईकिल बाइक स्टैंड में कचरे का ढेर और पुराने वाहनों को देखकर डीआरएम ने नाराजगी जतायी. पुराने वाहनों को हटाने व स्टैंड को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने का निर्देश भी दिया.
यहां निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से डीआरएम ने बंडामुंडा ए-केबिन होते हुए लिंक-सी और डूमरता रेल स्टेशन का विंडो निरीक्षण किए. वहीं राउरकेला द्वितीय प्रवेश पथ पर हो रहे निर्माण कार्य को भी देखा. राजगांगपुर से राउरकेला आने के क्रम में डीआरएम ने कलूंगा स्टेशन के समीप रेलवे फाटक का भी जायजा लिया जहां बाइक से फाटक पार करने के दौरान तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस मौके पर सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, बंडामुंडा एआरएम एस मीणा,सीनियर डीईई टीआरएस बिप्लब दास, डीजल शेड सीनियर डीएमई पंचानन बेहरा, सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी आदि मौजूद थे.