ROURKELA. चक्रधरपुर रेल मंडल के सोगरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन संख्या 12767 हुजुर साहिब नांदेड संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग की घटना के बाद ट्रेन के अंदर अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है की ट्रेन जैसे ही झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:11 बजे आगे बढ़ी. ट्रेन के कोच संख्या एस 3 के कोच के पहिये से आग के साथ धुएं का गुबार उठने लगा. कोच के पहिये में लगी आग और उठता धुएं का गुबार देख ट्रेन के अन्दर यात्रियों में भगदड़ मच गयी.
ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मंडल मुख्यालय में अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इधर ट्रेन सोगरा रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुकी थी. सोगरा के केबिन मास्टर ने ट्रेन के एस 3 कोच के पहिये से उठते धुएं की जानकारी ट्रेन के गार्ड को वाकी टोकी के माध्यम से दी. जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बंडामुंडा में लम्बी सायरन के साथ 4 हूटर बजाये गए. बंडामुंडा से राहत बचाव के लिए रिलीफ ट्रेन और एआरएमई ट्रेन को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया. इधर सोगरा रेल फाटक में ट्रेन के रुकने के बाद एस 3 कोच को खाली कर सभी यात्री दूसरे कोच में शिफ्ट हो गए.
इसके बाद रेलकर्मियों ने किसी तरह पहिये में लगी आग पर काबू पाया. फिर ट्रेन को आगे के लिए रावाना किया गया. ट्रेन के सोनाखान स्टेशन पहुंचने के बाद वहां पहले से मौजूद ओडिशा फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार से एस 3 कोच में आग लगी की समस्या पर पूरी तरह से काबू पाया. इससे पहले सोनाखान में ट्रेक्शन पॉवर को काट दिया गया था. ट्रेन पहले से ही तीन घंटे लेट चल रही थी. इसके बाद ट्रेन के पहिये में लगी आग और धुएं ने ट्रेन को राउरकेला पहुँचते पहुँचते तक़रीबन पांच घंटे तक लेट कर दिया. छोटे स्टेशन में घटना घटने से ट्रेन में बैठे यात्री पानी और खाना के लिए तरसने लगे थे.
ब्रेक बाइंडिंग छोटा हादसा : सीनियर डीसीएम
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने छोटा सा ब्रेक बाइंडिंग हादसा बताया है. जिसे ठीक करने के बाद ट्रेन को सामान्य रूप से चलाए जाने की पुष्टि की है. ब्रेक बाइंडिंग वह घटना है जब ट्रेन के पहिये और ब्रेक अचानक संपर्क में आ जाते हैं और दोनों के घर्षण से आग और धुंआ निकलने लगता है. ऐसी घटनाओं में ट्रेन में आग का खतरा बन जाता है. यात्रियों ने बताया की ट्रेन के कोच के नीचे से निकल रही धुएं का गोबार देख रेल यात्री ट्रेन के अन्दर बदहवास अपनी जान बचाने के लिए भाग दौड़ करने लगे थे. शाम 5:08 बजे राउरकेला स्टेशन पहुंची. जहाँ पहले से मौजूद कैरेज एंड वैगन विभाग के रेल कर्मियों ने ट्रेन के एस 3 कोच की जांच की. उसके बाद कोच के पहिये में लगी आग से हुई क्षति को दुरुस्त किया. इसके बाद मरम्मत कार्य 10 मिनट में करने के बाद ट्रेन को संतरागाछी के लिए रवाना किया गया.