Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जॉब्स

रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट बनकर करें अच्छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ। अगर आप कम पूंजी में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर या एजेंसी खोलकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। यह काम आप न के बराबर इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट से रोज लाखों टिकट बुक किए जाते हैं और ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंसी से आसानी से बढ़िया रकम कमाई जा सकती है।

इस काम से एजेंट को 10 रुपए (स्लीपर) और 20 रुपए (एसी क्लास) की कमाई प्रति बुकिंग पर हो सकती है। जिनती ज्यादा बुकिंग उतनी ज्यादा कमाई। तो चलिए जानते हैं आप कैसे यह काम शुरू कर सकते हैं।

एजेंट/एजेंसी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

पहला तरीका : एजेंसी पाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका एक तरीका erail.in पोर्टल के इस्तेमाल का है। यहां आपको अपनी डीटेल्स भरनी होंगी और फिर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद IRCTC के संबंधित अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे। टिकट बुकिंग एजेंसी शुरू करने के लिए आपको 30 हजार रुपये (20 हजार रीफंडेब्ल) की वन टाईम रजिस्ट्रेशन फीस भी भरनी होगी।

दूसरा तरीका : एजेंसी पाने के लिए CSC (register.csc.gov.in) के इस्तेमाल का है। यहां पर पहले आपको एक रजिस्टर्ड यूजर बनना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको सर्विसिस कॉलम में जाकर आईआरसीटीसी टाईप करना होगा। आईआरसीटीसी टाईप करते ही आपके सामने ‘IRCTC Registration’ का लिंक आएगा। उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेबपेज खुलेगा, जिस पर आपको ‘IRCTC Agent Registration Form’ का लिंक खुलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डीटेल्स भरकर एप्लीकेशन फीस भरनी होंगी।

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट/एजेंसी के लिए जरूरी कागजात

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • टेलीफोन, बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • सेवा कर / वैट पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • गैस कनेक्शन दस्तावेज
  • दो फोटो पासपोर्ट साईज

ऐसी होगी पूरी प्रक्रिया

आईआरसीटीसी की टीम, एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फीस मिलने के बाद आपसे संपर्क करेगी। इसके बाद केवाईसी सब्मिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। केवाईसी प्रक्रिया के बाद ई-टोकन क्रिएट होगा और फिर ई E-mail, मोबाइल नंबर और शॉप एड्रेस का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिससे आईआरसीटीसी सर्विस असाइन की जाएगी। फिर आपको एक ट्रेनिंग और वेलकम किट मिलेगी जिसके बाद आप अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट/एजेंसी से आप अन्य कई लाभ ले सकते हैं। पहला आप अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं। आप ऑथराइज्ड टिकट बुक करेंगे जिनकी कैंसिलेशन का आपको कोई डर नहीं होगा। साथ ही आप तत्काल टिकट जनरल पब्लिक ओपनिंग टाईम के आधे घंटे बाद भी बुक कर सकेंगे। न ही आपको किसी ट्रेड लाईसेंस की जरूरत होगी। इसके अलावा फ्लाइट बुकिंग, बस बुकिंग, कैब/टैक्सी बुकिंग, होटल बुकिंग, आईआरसीटीसी कस्टोमाइस्ड टूर पैकेज, डोमेस्टिक मनी ट्रांस्फर और मोबाइल डीटीएच रीचार्ज, सिम रिचार्ज जैसी कॉम्प्लीमेंट्री सर्विसिस भी आपको अपने अकाउंट के साथ मिलेगी।

साभार गांव कनेक्शन

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...