- इंडियन रेलवे एसएडंटी मेंटेनर्स यूनियन के अध्यक्ष ने रतलाम का किया दौरान, डीआरएम से मिले
रेलहंट ब्यूरो, दिल्ली. इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा है कि रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस पर रेलवे बोर्ड जल्द निर्णय ले सकता है. इस मामले में मान्यता प्राप्त फेडरेशनों की सिफारिश बोर्ड ने मान ली गई है और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस हार्डशिप अलाउंस दिये जाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है इस कारण प्रक्रिया विलम्ब हो रहा है. एसएंडटी यूनियन लंबे समय से रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस के लिए आंदोलिन है.
नवीन कुमार बीते दिनों सिग्नल कर्मचारियों से मिले रतलाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और उनके समाधान के लिए सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया. इसी क्रम में रतलाम में नवीन कुमार ने अब तक संगठन द्वारा किये गये कार्यों व राष्ट्रीय स्तर पर चल रही नीतियों से कर्मियों को अवगत कराया. उन्होंने एसएंडटी कर्मचारियों से एकजुटता बनाये रखने का आह्वान किया और कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर ही काम करना पड़ेगा. रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस पर रेलवे बोर्ड में प्रकिया चल रही है और बहुत जल्द इस पर निर्णय होगा. इस क्रम में नवीन कुमार ने रतलाम के डीआरएम आरएन सुनकर से भी मुलाकात कर सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन कर्मचारियों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. डीआरएम ने अपने स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं को हर संभव निदान करने का आश्वासन यूनियन अध्यक्ष नवीन कुमार को दिया.