Odisha train accident : ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना (Coromandel Express accident) में मरने वालों की संख्या शनिवार शाम तक बढ़कर 288 तक पहुंच गयी है. 747 लोगों के घायल होने की पुष्टि रेलवे ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. वह अस्पताल जाकर घायलों से भी मिले. घटना की त्रादसी देखकर पीएम मोदी भी विचलित हो गये. उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदारी तय होगी और दाेषी बख्शे नहीं जायेंगे.
ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर चले गये थे जो दूसरी ओ से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. तीन ट्रेनों के बीच हुए हुई इस भीषण टक्कर को दाे दशक की बड़ी घटना माना जा रहा है. अभी तक रेलवे ने हादसे के कारणों का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण अथवा मानवीय भूल ही हादसे का कारण रही है.
एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी ने मीडिया से हुई बातचीत में टेक्निकल ग्लिच और सिग्नलिंग में इश्यू से हादसे की आशंका जतायी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को लूप लाइन में भेजने के बाद दोनों ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस को मेन लाइन पर सिग्नल दिया गया था. लेकिन एक्सप्रेस होम सिगनल पास करने के बाद रन-थ्रू के बजाय लूपलाइन में प्रवेश कर गयी और मालगाड़ी से टकरा गयी. इसकी जांच चल रही है कि आखिर यह सब कैसे हुआ?