रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की थी. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. लॉकडाउन को लेकर पूरा देश ठहर गया है. उद्योग धंधों से लेकर दूसरी इकाईयां बंद पड़ी है. ट्रेनों में मूवमेंट ठप है. सिर्फ गुड्स ट्रेनें ही चल रही है. लॉकडाउन को लेकर भारतीय रेलवे ने भी 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रखने की बात कही थी. इधर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 15 अप्रैल से ट्रेनों में आरक्षण का आप्शन दिया जा रहा है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि स्थिति में सुधार के साथ ही लॉकडाउन की अवधि आगे नहीं बढ़ायी जाये. केंद्र सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ाने की बात कही गयी है. केंद्रीय कैबिनट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि इससे आगे नहीं बढ़ेगी. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की खबरें अफवाह हैं जिनका कोई आधार नहीं है.