खड़गपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन शाखा ने अपने डिवीजनल कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् व जन-गण-मन गीत कार्यक्रम से हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई।
इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, खड़गपुर डिवीजन के सह-सचिव बलवंत सिंह उपस्थित थे। साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा रत्नाकर साहू, संदीप सिंह, के. सी. मोहंती, प्रकाश रंजन, पवन कुमार श्रीवास्तव, श्यामंत, शेखर व अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने देशवासियों को 73 वीं गणतंत्र दिवस पर बधाई दी तथा लोगों के कोरोना बीमारी पर कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी। टी. हरिहर राव, पी. के. कुंडु, मनीष चंद्र झा सभी ने रेलवे कर्मचारियों व रेलवे परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।