JAMSHEDPUR. लौहनगरी के समाजवादी एवं श्रमिक नेता दिनेश शर्मा को तृतीय पुण्यतिथि पर याद किया गया. सोनारी में आयोजित कार्यक्रम में स्वजन व परिजनों ने दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कांदरबेरा स्कूल प्रांगण में कपूर बागी, अमर सेंगल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आम, शाल, कटहल और अन्य फलदार पौधे उनकी स्मृति में लगाये गये.
पौधारोपण करते परिवार के सदस्य
शाम चार बजे सोनारी स्थित निवासी पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समाजसेवी जवाहर लाल शर्मा समेत अन्य लोगों ने समाजवादी नेता दिनेश शर्मा को पुष्प अर्पित कर याद किया. रामनारायण प्रसाद, डॉ राम कवीन्द्र सिंह, अस्थाना ने दिनेश शर्मा के कार्यों की चर्चा करते समाज के लिए किये गये उनके योगदान को याद किया.
रामनारायण प्रसाद ने कहा कि दिनेश शर्मा की मुस्कान और हौसला देने का तरीका पीड़ितों के चेहरों पर भी मुस्कान ले देती थी. ऐसा कोई नहीं था जो उनके पास सहयोग लेने आया और खाली हाथ चला गया. समाज के प्रति की गई उनकी निष्काम सेवा का ही प्रतिफल है कि लोग आज भी उन्हें शिद्दत से याद करते है और उनकी कमी भी महसूस करते हैं.
पुण्यतिथि के मौके पर अमेरिका से आये दिनेश शर्मा के पुत्र निशांत व पुत्रवधू, जयेष्ठ पुत्र अविनाश व पुत्रवधु अनामिका के अलावा उर्वशी शर्मा, एकाग्र, यशी,अंकुर आदि ने उनकी यादों को एक-दूसरे व स्वजनों के साथ साझा किया. दिनेश शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र व पुत्रवधू रेलवे में कार्यरत हैं. इस मौके पर युवा गायक रमण ने दिनेश शर्मा के पसंदीदा जनगीत गाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
कोटि-कोटि नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि.