Indian Railways. रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए यह खबर अच्छी है. बहुत जल्द कैंसिल टिकट का रिफंड पाने के लिए यात्रियों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह 24 घंटे में ही उनके खाते में आ जायेगा. अभी इसके लिण् तीन या चार दिन अथवा उससे अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है. पीएम मोदी की नेतृत्व रेल मंत्रालय को 100 दिनों का प्लान दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे नयी सरकार के गठन के बाद 100 दिनी योजना का लागू करेगी. इसमें आरक्षण टिकट रद्द करने पर 24 घंटे में रिफंड देने का योजना शामिल है. इसके अलावा सरकार ‘पीएम रेल यात्री बीमा योजना’ की शुरुआत कर सकती है. इसमें दुर्घटना के समय यात्रियों को बीमा कवर मिलेगा. हालांकि इससे जुड़ी योजना पहले से चल रही है जो इंश्योरेंस प्लान के रूप में वैकल्पिक है. इसका ऑपशन आरक्षण के समय यात्री चुन सकते है.
यही नहीं रेलवे एक ‘सुपर’ ऐप का एप्लिकेशन लांच करने की तैयारी में है. इसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन रनिंग स्टेटस, फूड बुकिंग, कम्प्लेन आदि एक ही एप से कर सकेंगे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन भी नयी सरकार के गठन के बाद ही किया जायेगा. इस 100 दिनी योजना में स्लीपर वंदे भारत की शुरूआत भी शामिल है.