रतलाम. रेल मंडल में बजरंगगढ़ में पदस्थ ट्रैकमेन बाबुलाल मीणा ने बुधवार सुबह करीब नौ बजे मेमू ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले ट्रैकमेन ने अपने बेटे से बात की. बेटे को बताया कि जेई जयदीप राणा ड्यूटी पर नहीं ले रहे. इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. बेटे ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके पूर्व ही पिता दुनिया छोड़ चुके थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारियों में नाराजी है. गुरुवार सुबह ११ बजे मजदूर संघ के नेता डीआरएम आरएन सुनकर से विरोध दर्ज करवाने मिलने जा रहे है.
मजदूर संघ के संयुक्त सचिव वाजिद खान ने बताया कि मीणा लंबे समय से ट्रैकमैन के रुप में बजरंगगढ़ में पदस्थ थे. हिंडोनसिटी के करीबी गांव के निवासी मीणा दो दिन से परेशान चल रहे थे. परेशानी का कारण जेई राणा का बदव्यवहार था. इस बीच किसी बात को लेकर बुधवार सुबह जेई राणा नाराज हो गया. नाराज होकर राणा ने मीणा को काम से हटाने की बात की. इससे मीणा तनाव में आ गए. घटना की सूचना मुख्यालय पर शाम तक पहुंची. इसके बाद रेल संगठन जमकर नाराज हो गए. वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री बीके गर्ग के अनुसार सुबह ११ बजे डीआरएम सुनकर से इस मामले में मुलाकात की जाएगी. ये दुर्र्भाग्यपुर्ण घटना है. इसको किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
मीणा ने आखिरी बार बेटे से की थी बात
काम से हटाने की बात सुनने के बाद मीणा तनाव में आए व अंतिम बार बात बेटे से की. मीणा ने कहा कि वे जेई राणा के व्यवहार से परेशान हो गए है. बेटे ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मीणा रतलाम तरफ से आ रही मेमू ट्रेन के आगे कुद गए. घटना बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन की है. इसके बाद मीणा के शव का पीएम कराया गया. बाद में जब डीआरएम आरएन सुनकर को मामले की सूचना मिली तो उन्होंने हिंडोनसिटी तक शव को पहुंचाने की व्यवस्था की.