Crane breaks on railway bridge under construction. रतलाम जिले के नामली-जावरा के बीच हल्दूनी गांव में मलेनी नदी पर निर्माणधीन रेलवे ब्रिज पर क्रेन टूट गई. क्रेन टूटने से गार्डर गिर गई. गार्डर गिरने से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
रतलाम रेल मंडल द्वारा नीमच से लेकर रतलाम तक डबलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत रतलाम से लेकर नीमच तक पुल-पुलियाओं का निर्माण कार्य जारी है. बुधवार दोपहर को रतलाम रेल मंडल के नामली-जावरा के बीच हल्दूनी गांव में मलेनी नदी पर निर्माणधीन रेलवे ब्रिज पर क्रेन की मदद से गर्डर चढ़ाने का कार्य किया जा रहा था.
इसी दौरान गर्डर का वजन अधिक होने से क्रेन टूट गई. क्रेन टूटने की वजह से गर्डर नीचे जा गिरी, जिससे वहां खड़े दो व्यक्ति आशीष उम्र 40 वर्ष और प्रखर शेखर उम्र 29 वर्ष घायल हो गए. इनमें से गंभीर रूप से घायल आशीष को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां आशीष का उपचार जारी है.